अक्षय कुमार ने फीस में किया इजाफा, एक फिल्म के लिए लेंगे 135 करोड़

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार हैं जो साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद उन्होंने तुरंत रुकी हुई फिल्मों की शूटिंग शुरू की और अपने प्रोजेक्ट पूरे किए। यहां तक की खबर ये भी है कि इन फिल्मों के लिए अक्षय अच्छी खासी मोटी रकम चार्ज करते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ने एक फिल्म की फीस 100 करोड़ से बढ़ाकर 135 करोड़ कर दी है।
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान एक सोर्स ने बताया कि लॉकडाउन के कुछ ही महीनों में अक्षय ने अपनी फीस 98 करोड़ से 108 करोड़ कर दी। फिर हाल ही में साइन की गईं फिल्मों के लिए उन्होंने 117 करोड़ रुपए लिए, जो 2021 में रिलीज होंगी। वहीं, 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए वे फीस के तौर पर 135 करोड़ रुपए लेंगे।
सोर्स ने बताया कि लो रिस्क, लो बजट, एश्योर्ड रिटर्न मॉडल और मार्केट में उनकी डिमांड को देखते हुए हर प्रोड्यूसर उन्हें फिल्म में कास्ट करना चाहता है। इसी को देखते हुए अक्षय ने इकोनामिक फॉर्मूला अपनाया और 2022 में रिलीज होने वाली अपनी सभी फिल्मों की फीस बढ़ाकर 135 करोड़ कर दी है।
अक्षय की ज्यादातर फिल्मों का प्रोडक्शन बजट लगभग 35 से 45 करोड़ के बीच में रहेगा। इसके अलावा 15 करोड़ रुपए प्रिंट और पब्लिसिटी पर खर्च होंगे। कुल मिलाकर फिल्म पर 50 से 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं, इसमें अगर अक्षय की फीस भी मिला दी जाए तो यह बजट 185 से 195 करोड़ के बीच रहेगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बनकर तैयार है। अक्षय बेल बॉटम की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। वहीं अतरंगी रे, पृथ्वीराज, राम सेतु, मिशन लॉयन, रक्षा बंधन जैसी फिल्में आने वाले 2 साल में रिलीज होंगी।
अन्य खबरें
चिंटू पांडे निधि झा के प्यार में खोकर छत ही गिर पड़े, देखें कॉमेड़ी वीडियो
न्यू ईयर से पहले ही मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस ब्लास्ट, मोनोकनी में जबरदस्त फोटो
ट्रेडिशनल लुक में कयामत लग रहीं एक्ट्रेस गुंजन पंत, देखें लेटेस्ट फोटो
तनुश्री चटर्जी और कल्लू ने गाने 'ई अवारा के किस्मत' में मचाया तहलका,देखें वीडियो