अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम 27 जुलाई को रिलीज होने पर संशय, बदल सकती है तारीख!

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 11:33 AM IST
  • अक्षय कुमार की बेल बॉटम 27 जुलाई को सिनेमघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि फिल्म की रिलीज डेट पर पुणर्विचार किया जा सकता है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है.
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं. वहीं हाल ही में 24 जून को इसकी स्क्रीनिंग भी की गई. कोरोना की दूसरी लहर के बाद अक्षय की कई फिल्में रिलीज होने में देरी हुई. इनमें से बेल बॉटम भी एक हैं. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया गया कि बेल बॉटम 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. 

लेकिन अभी भी इसके रिलीज डेट को लेकर संशय बना हुआ है.क्योंकि देशभर में अभी भी कोरोना की स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं आया है. कुछ शहरों में तो मामले बढ़ रहे हैं और दोबारा से वीकेंड लॉकडाउन पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में सिनेमाघरों के खुलने पर भी संशय बना हुआ है.

पांच दिन बाद है दिशा परमार-राहुल वैद्य की शादी, तैयार नहीं हुआ दूल्हे का आउटफिट

ई टाइम्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बेल बॉटम की रिलीज डेट पर मेकर्स एक बार फिर से पुणर्विचार कर सकती है. संभावना है कि इसके तारीख 27 जुलाई से बढ़ाकर अगस्त कर दी जाए. क्योंकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुश्किल है कि तय डेट पर बेल बॉटम रिलीज होगी. हालांकि फिल्म निर्माताओं की ओर से रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन सूत्र से पता चला है कि 'बेल बॉटम' पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है क्योंकि देश में सिनेमाघरों को खोलना बाकी है'.

बेल बॉटम में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लााल दत्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगी. बेल बॉटम के अलावा भी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और पृथ्वीराज जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं इसके अलावा एक्टर कई फिल्मों पर काम भी कर रहे हैं. आने वाले दिनों में उन्हें अतरंगी रे, बच्चन पांडे, राम सेतु और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों में देखा जा सकेगा.

एवलिन शर्मा जल्द बनने वाली हैं मां, गुपचुप की थी शादी

अन्य खबरें