Gangubai Kathiawadi Trailer: कमाठीपुरा की लेडी डॉन बनीं आलिया, दमदार एक्टिंग से जीता दिल

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 12:57 PM IST
  • संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में आलिया की जबरदस्त एक्टिंग यकीनन आपका दिल जीत लेगी. गगूंबाई के किरदार में आलिया कमाठीपुरा में लेडी डॉन बन राज करती दिखीं.
आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाडी (फोटो-इंस्टाग्राम)

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाडी' काफी समय से चर्चा में है. फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज आखिराकर इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.  ट्रेलर वाकई जबरदस्त है. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल यानी गंगूबाई की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले फिल्म से अजय देवगन का लुक जारी किया गया था. अजय फिल्म में करीम लाला का किरदार निभा रहे हैं. 

आलिया ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन गंगूबाई काठिवाडी में उनकी कमाल की एक्टिंग और लुक देखने को मिल रहा है. अजय देवगन हमेशा की तरह इस फिल्म में भी अपनी दमदार एक्टिंग में दिखें. गंगूबाई काठियावडी का ट्रेलर देख कहना गलत नहीं होगा कि संजय लीला भंसाली की तमाम हिट फिल्मों की लिस्ट में एक और फिल्म शामिल होने के लिए तैयार हैं.  गंगूबाई काठियावाडी 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Video: MS धोनी ने नए अवतार से मचाया तहलका, देखें ग्राफिक नोवल 'अथर्व' का फर्स्ट लुक

ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया गगूंबाई के किरदार में नजर आ रही है. वह मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में लेडी डॉन की तरह राज करती हैं. वह वैश्या वृति में होने के बावजूद राजनीति में उतरती है और पूरे दमखम के साथ लड़ती है. राजनीति में आकर वह लोगों और खासकर बच्चियों को स्कूल शिक्षा और खुशहाल जीवन जीने का न्याय दिलाना चाहती है.

वहीं अजय देवगन कि हल्की सी झलक देखने को मिली. वह फिल्म में अंडरवर्ल्ड करीम लाला किरदार निभा रहे हैं. माफिया क्वीन के नाम से मशहूर गंगूबाई करीम लाला को राखी बांधती थी. कहा जाता है कि इसके बाद से गंगूबाई को करीम लाला का साथ मिला और करीम लाला ने कमाठीपुरा में चलने वाले कोठों की जिम्मेदारी गंगूबाई को सौंप दी.

कौन थीं गंगूबाई काठियावाड़ी जिसका किरदार आलिया निभा रही है- गंगूबाई का पूरा नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था. हालांकि लोग उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से ही जानते थे. उनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं हैं. गंगूबाई के जीवन की कहानी पर ही संजय लीला भंसाली ने ये फिल्म बनाई है.गंगूबाई ने रमनीक लाल से शादी की और फिर मुंबई आ गई. रमनीक ने उसे 500 रुपये के मुंबई के कमाठीपुरा के कोठे में बेच दिया. गंगूबाई कोठे में काम करते हुए कोठा भी चलाने लगी. लेकिन इसके साथ ही वह समाज सुधानरे की भा काम करती थी. कमाठीपुरा के इलाके में गंगूबाई का दबदबा हो गया और वह मुंबई की माफिया क्वीन बन गई.

यहां देखें गंगूबाई काठियावाडी का टेलर-

रितेश-जेनेलिया ने दी गुड न्यूज, फिल्म 'मिस्टर मम्मी' में एक्टर बनेंगे प्रेग्नेंट पिता

अन्य खबरें