आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का बर्लिन फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर, भंसाली ने जताया आभार

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 10:05 AM IST
  • संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का वर्ल्ड प्रीमियर फरवरी 2022 को 72 वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा. इसे लेकर उत्साह जताते हुए भंसाली ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया है.
गंगूबाई काठियावाड़ी का बर्लिन फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर

निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावा़डी' खूब चर्चा में है. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है, इसमें आलिया की एक्टिंग और भंसाली के कमाल के निर्देशन की खूब सराहना की गई. सभी फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. लेकिन इससे पहले फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का विश्व प्रीमियर 72वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा.

फेस्टिवल के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा करते हुए जानकारी दी कि फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म है. यह फिल्म भारत में 18 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी लेकिन इसके पहले 10 फरवरी को इसे बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा.

20 दिसंबर को कैटीरान-विक्की का रिसेप्शन! शादी की तरह मुंबई में ग्रैंड Reception

72वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर उत्साह जताते हुए संजय लीला भंसाली ने ट्वीट कर कहा है, “गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है, मैंने और मेरी टीम ने इस सपने को साकार करने के लिए बहुत मेहनत की है. हम प्रतिष्ठित बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के चुने जाने पर गर्व और सम्मान का अनुभव कर रहे हैं.”

भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाडी मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाडी की कहानी पर आधारित है. गंगूबाई पहले सेक्स वर्कर थी बाद में वह अंडरवर्ल्ड डॉन बन गई. गंगूबाई की शादी छोटी उम्र में हो जाती है, जिसके बाद उसका पति ने उन्हें 500 रुपए में बेच देता है.फिल्म में गंगूबाई के संघर्षों को दिखाया जाएगा.

मिस वर्ल्ड 2021 का ग्रैंड फिनाले रद्द, इंडिया की मानसा वाराणसी समेत 17 उम्मीदवार कोरोना पॉजिटिव

 

अन्य खबरें