ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' और फिल्म 'अटैक', मेकर्स ने किया कंफर्म
- आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और एसएस राजामौली की आरआरआर और जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाएगी.

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर और अटैक कुछ समय से खूब चर्चा में बनी हुई है. फैंस लंबे समय से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के रिलीज होने को लेकर लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच खबर थी कि कोरोना महामारी को देखते हुए इन फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है. लेकिन अब मेकर्स बयान जारी कर फिल्मों के रिलीज होने के बारे में जानकारी दी है
पेन स्टूडियो की तरफ से फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, अटैक और आरआरआर को लेकर बयान जारी किया गया है , जिसमें कहा गया कि यहे फिल्में ओटीटी पर रिलीज नहीं हो रही है. उन्होंने इस बात को पूर्णता खारिज कर दिया है. इतना ही नहीं पेन स्टूडियो के चेयरमैन एवं एमडी की ओर से यह साफ कहा गया है कि ये फिल्में सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाएगी. देशभर के सिनेमाघरों के मालिक और दर्शक चाहते हैं कि इस बड़े बजट की फिल्मों को बड़े पर्दे पर ही रिलीज किया जाए.
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर कहा- असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं
दरअसल पिछले साल से ही कोरोना वायरस महामारी के कारण अन्य उद्योगों के साथ सिनेमाघर भी बंद पड़े हुए हैं, जिसके कारण कई फिल्मों ने सीधे ओटीटी की ओर रुख किया. वहीं काफी समय से यह अफवाह थी कि आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर और जॉन अब्राहम की एक्शन से भरपूर फिल्म अटैक को भी ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन अब ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर ये साफ कर दिया गया कि ये फिल्में पहले बड़े पर्दे पर ही रिलीज की जाएगी.
'RRR', 'GANGUBAI KATHIAWADI', 'ATTACK' WILL RELEASE IN CINEMAS... #JayantilalGada of #PENStudios has denied rumours about #RRRMovie, #GangubaiKathiawadi and #Attack releasing on #OTT platforms... Will release in *cinemas*... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/HxOnz7gHpm
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 8, 2021
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के साथ सिनेमाघरों के ताले खुले. वहीं 10 सिंतबर को कंगना रनौत की थलाइवी भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
दोबारा मां बनने वाली हैं काइली जेनर, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी
अन्य खबरें
दोबारा मां बनने वाली हैं काइली जेनर, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर कहा- असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक, पत्नी ने इमोशनल पोस्ट लिखकर बयां किया दर्द