गंगूबाई काठियावाड़ी का फर्स्ट सॉन्ग DHOLIDA रिलीज, ढोल की धुन पर जमकर नाचीं आलिया
- गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का पहला गाना 'ढोलिड़ा' आज रिलीज कर दिया गया है. गाने में आलिया भट्ट साड़ी पहने ढोल की धुन पर दमदार डांस करती नजर आई. ट्रेलर की तरह फिल्म के इस पहले गाने को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. ट्रेलर देखने के बाद फैंस बेसब्री से फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं. दमदार ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म से पहला गाना 'ढोलिड़ा' रिलीज कर दिया है. गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही आलिया के डांस के भी खूब तारीफ की जा रही है.
ढोलिड़ा गाने में आलिया का डांस काफी पसंद किया जा रहा है. सफेद साड़ी पहने हुए आया ढोल की धुन पर दमदार डांस कर रही है. गाने में आलिया के साथ कई महिलाएं नजर आती है जो पहले तो उनका स्वागत करती है और फिर आलिया सभी के साथ डांस करने लगती है. लेकिन वह डांस करते हुए उन्हें कुछ बीता हुआ दर्द याद आ जाता है. इसके बाद वह जमकर रोते हुए डांस करने लगती है. आलिया ने अपने डांस से गाने में चार चांद लगा दिए.
Viral Video: फिर साथ नजर आये ऋतिक- सबा, डिनर डेट से बाहर निकलते ही थाम लिया हाथ
ढोलिया गाने की कोरियोग्राफी कृति महेश ने की है और साहिल हाडा ने इसे कंपोज किया है. गाने को जाहन्वी श्रीमांकर ने गाया है और आलिया पर इसे फिल्माया गया है. बता दें कि आलिया भट्ट ने बीते दिन गाने की झलक शेयर करते हुए इसके रिलीज होने की जानकारी दी थी. आज ये गाना रिलीज कर दिया गया.
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में आलिया गंगूबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी. वहीं अजय देवगन करीम लाला की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, सीमा भार्गव पाहवा, विजय राज, इंदिरा तिवारी और वरुण कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
अन्य खबरें
अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहती हैं आलिया, जल्द दिखेगी गंगूबाई और पुष्पा की जोड़ी!
सपना चौधरी ने ऐसी साड़ी पहनी कि सब दिखा आर-पार, Video ने उड़ाए फैंस के होश
अमिताभ बच्चन की फिल्म Jhund का टीजर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखी Big B की टीम
महाभारत के 'भीम' प्रवीण कुमार सोबती का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा