संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट आएंगी नजर? ऐसी है चर्चा

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 7:21 PM IST
संजय लीला भंसाली का अपकमिंग प्रोजेक्ट हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इस सीरीज के लिए सबसे आगे आलिया भट्ट का नाम चल रहा है।
संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट आएंगी नजर? ऐसी है चर्चा

बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी अपमिंग प्रोजेक्ट हीरामंडी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है। यह एक वेब सीरीज़ होगी। संजय लीला भंसाली इस प्रोजेक्ट के ज़रिए ओटीटी पर अपना डेब्यू करेंगे। संजय लीला भंसाली का अपकमिंग प्रोजेक्ट हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इस सीरीज के लिए सबसे आगे आलिया भट्ट का नाम चल रहा है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट ने खुद संजय लीला भंसाली से इस प्रोजेक्ट के लिए काम मांगा है। इतना ही नहीं वह बिना फीस के भी काम करने के लिए तैयार है। बीच में खबरें भी आई थीं कि गंगूबाई काठियावाड़ी में दोनों की तालमेल इतनी अच्छी बैठी है कि दोनों साथ में काम आगे भी कर सकते हैं। लेकिन हीरामंडी की एक्ट्रेस का कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

अमीषा का दिलकश अंदाज, देखिए बोल्ड फोटो वीडियो

संजय लीला भंसाली के अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिए किया है। यह वेब सीरीज़ भारत स्वतंत्रता से पहले भारत के लाहौर ज़िले के हीरामंडी पर आधारित है। इसमें भारत की पुरानी सांस्कृतिक विरासत और दरबार की कहानियों के बारे में बताया जाएगा। इस वेबसीरीज में संजय लीला भंसाली भव्य सेट और कॉस्ट्यूम के साथ निर्देशन करेंगे।

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर संजय लीला भंसाली का कहना है कि हीरामंडी उनके लिए ख़ास प्रोजेक्ट है जो एक महाकाव्य पर आधारित है। यह लाहौर के दरबारियों पर आधारित है। इसके प्रोडक्शन को लेकर मैं जितना उत्साहित हूँ उतना ही नर्वस भी हूं। संजय लीला भंसाली का आगे यह भी कहना था कि हीरामंडी को नेटफ्लिक्स के जरिए यह दुनियाभर में स्ट्रीमिंग होगी जिसके लिए मैं एक्साइटेड हूं।

दिशा पटानी ने शेयर किया बेहद खूबसूरत लुक, देखें फोटो

संजय लीला भंसाली ने हाल में ही बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे किए हैं। इन 25 सालों में संजय लीला भंसाली ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम, राम लीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसी सुपरहिट फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसके साथ ही संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है। इस फ़िल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नज़र आएंगी।

अन्य खबरें