अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa का फर्स्ट लुक रिलीज, रश्मिका मंदाना को देख चौंक गए फैंस
- अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा का आज पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में रश्मिका का लुक देख सभी हैरान रह गए. फिल्म में वह श्रीवल्ली का किरदार निभा रही हैं. फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

साउथ सिनेमा जगत के सुपरस्टार कहे जाने वाले अल्लू अर्जुन और अपनी अदा और खूबसूरती के लिए मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा लंबे समय से चर्चा में है. आज आखिरकार फिल्म से मेकर्स द्वारा रश्मिका मंदाना का पहला लुक शेयर किया है. जारी पोस्टर में रश्मिका को देख सभी हैरान रह गए. इससे पहले फिल्म से अल्लू अर्जुन का लुक रिलीज किया गया था.
रश्मिका ने पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह तैयार होते हुए पोज में दिखाई दे रही है. उनके सामने पहनने के लिए साड़ी बालों का गजरा रखा हुआ है. पोस्टर में रश्मिका बिल्कुल एकदम अलग और बेहतरीन लग रहा है, जिसे देख फिल्म के लिए फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. वहीं मेकर्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, हमारे निडर पुष्पा राज का दिल उसके प्यार के लिए पिघलता है. मिलिए रश्मिका से श्रीवल्ली के रूप में. बता दें कि फिल्म में रश्मिका श्रीवल्ली का किरदार निभा रही हैं.
रणबीर कपूर के बर्थडे पर शमशेरा के मेकर्स ने फर्स्ट लुक किया शेयर, देखें पोस्टर
एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा को कई भाषाओं में रिलीज किया जएगा. फिल्म की स्टोरी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है. फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. इसका पहला पार्ट क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
पुष्पा का निर्देशन सुकुमार ने किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ इसमें फहाद फासिल भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. पुष्पा का म्यूजिक साउथ के जाने माने संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने दिया है.
अन्य खबरें
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर रोमांटिक फोटो शेयर कर किया प्यार का इजहार
विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह के नए टीजर को किया शेयर, एक्टर का दिखा दमदार अंदाज
रणबीर कपूर के बर्थडे पर शमशेरा के मेकर्स ने फर्स्ट लुक किया शेयर, देखें पोस्टर