थिएटर्स में चला अल्लू अर्जुन-रश्मिका की फिल्म Pushpa का जादू, जल्द OTT में रिलीज

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 4:26 PM IST
  • साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' सिनेमाघरों में 17 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया गया है. अब खबर है कि जल्द ही फिल्म को मेकर्स ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.
अल्लू अर्जुन-रश्मिका की फिल्म पुष्पा जल्द होगी ओटीटी में रिलीज. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

साउथ सिनेमा के आइकल स्टार अल्लू अर्जुन और अपनी खूबसूरती के साथ ही बेहतरीन एक्टिंग से दिलों में राज करने वाली मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई थी. ट्रेलर रिलीज के बाद तो फैंस फिल्म के लिए और एक्साइटेड हो गए थे. फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पुष्पा को तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम सहित हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

फैंस के लिए खुशखबरी है कि फिल्म के निर्माताओं ने अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की घोषणा कर दी है. इल खबर से ऐसे लोग ज्यादा खुश हैं, जो कोविड-19 या किसी अन्य कारण से फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों तक नहीं जा सके. जल्द ही दर्शक घर बैठे पुष्पा फिल्म देख सकेंगे.

शादी के बाद अंकिता का पहला बर्थडे, Mrs Jain संग रोमांटिक मूड में नजर आए विक्की

जानकारी के अनुसार, फिल्म‘पुष्पाः द राइज’के राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो को मिला है. हालांकि, फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज की जाएगी फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल जनवरी में अमेजन प्राइम पर फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. अगर सच में ऐसा होता है तो फैंस के लिए ये सबसे अच्छा न्यू ईयर गिफ्ट होगा.

अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा की स्टोरी की बात करें तो ये आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. पुष्पा को दो पार्ट में बनाया गया है. फर्स्ट पार्ट का नाम पुष्पा: द राइज है, जिसे 17 दिसंबर को रिलीज किया गया. अब ये जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने वाली है.

यहां देखें पुष्पा का ट्रेलर-

नए घर में आज शिफ्ट होंगे विक्की-कैटरीना ! पूजा कराने पहुंचे पंडित जी

अन्य खबरें