अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म Pushpa की रिलीज डेट का एलान, इस दिन करेगी धमाका
- अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म क्रिस्मस से एक हफ्ते पहले इस साल 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

साउथ सिनेमा के आइकल स्टार कहे जाने वाले अल्लू अर्जुन और अपनी खूबसूरती के साथ ही बेहतरीन एक्टिंग को लेकर सभी के दिलों में राज करने वाली मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा काफी दिनों से चर्चा में है. फिल्म के पोस्टर और टीजर वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसे देख फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में बताया गया था कि पुष्पा इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. वहीं अब मेकर्स द्वारा आधिकारिक तौर पर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है, पुष्पा क्रिस्मस से ठीक एक हफ्ते पहले 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है.
हाल ही में फिल्म से जुड़े कई पोस्टर, रश्मिका और अल्लू अर्जुल का फर्स्ट लुक और एक गाना रिलीज किया गया. इसके बाद फैंस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजा कर रहे थे. फिल्म को लेकर फैंस खूब एक्सटाइडेट है. पुष्पा में पहली बार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक साथ पर्दे पर देखी जा सकेगी. वहीं एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा को फिल्म को पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव की ब्रेन हैमरेज से मौत, पीछे छोड़ गईं एक साल का बेटा
पुष्पा का निर्देशन सुकुमार ने किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ इसमें फहाद फासिल भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. पुष्पा का म्यूजिक साउथ के जाने माने संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने दिया है. फिल्म की स्टोरी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है. पुष्पा को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. इसका पहला पार्ट 17 दिसंबर को रिलीज होने वाला है.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB की पूछताछ, मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल होने पर सवाल
अन्य खबरें
शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB की पूछताछ, मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल होने पर सवाल
'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव की ब्रेन हैमरेज से मौत, पीछे छोड़ गईं एक साल का बेटा
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने