टीवी एक्टर होने के दर्द को अमन वर्मा ने किया बयां

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Mar 2021, 9:11 PM IST
  • टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय जाने-माने अभिनेता अमन वर्मा जूम को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि टीवी इंडस्ट्री में एक एक्टर का करियर कैसा होता है? इसी के साथ अमन वर्मा ने यह भी बताया कि उनकी जिंदगी में उनका किसी के सपोर्ट की जरूरत नही पड़ी. उनके पास आज भी काफी काम है.
अमन वर्मा का खुलासा

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अमन वर्मा ने बीते समय में खूब सुर्खियां बटोरी थी पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस पर तीखी प्रतिक्रिया देकर. अमन वर्मा का ऐसा मानना है कि किसी भी व्यक्ति का करियर शो से नहीं बनता है. बल्कि शो से सिर्फ कुछ दिन या कुछ महीनों तक उस इंसान की चर्चा होती रहती है. अमन वर्मा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. अमन वर्मा ने अपने दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर के ऊपर बात की जहां पर अमन वर्मा ने बताया कि किसी भी एक्टर का टीवी इंडस्ट्री में करियर उसके चल रहे शो खत्म होने तक ही रहता है. 

शो खत्म तो एक्टर का करियर भी खत्म हो जाता है.टीवी इंडस्ट्री एक्टर अमन वर्मा ने जूम को दिए अपने इंटरव्यू के बातचीत के दौरान कहा कि किसी से भी कभी अमन वर्मा को सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है और न ही कभी भी उनके पास किस काम की कमी हुई है. अमन वर्मा ने आज तक जो भी कुछ किया है. उस चीज को लेकर अमन वर्मा को कोई पछतावा नहीं है. 

जॉन अब्राहम की बोल्ड फोटो देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

क्योंकि अमन वर्मा ने अपने काम में अपना 100 प्रतिशत योगदान दिया है. इसी के साथ अमन वर्मा ने बताया कि 23-24 साल से अमन मुंबई में है और आज भी अमन वर्मा के पास बहुत सारा काम है और काफी सारी चीजें भी उनके साथ अच्छी हो रही है. इसी के साथ टीवी इंडस्ट्री के ऊपर अमन वर्मा का कहना है किसी एक्टर का करियर शो खत्म होने के साथ ही पूरी तरीके से खत्म हो जाता है और अमन वर्मा ऐसे एक्टर नहीं है. जिसे सपोर्ट की जरूरत है. उनको एक प्रोजेक्ट के बाद दूसरा प्रोजेक्ट मिलता रहा है.

 

अन्य खबरें