दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कब्रिस्तान पहुंचे अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन PICS
_1625661079418_1625661102950.jpg)
मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन भी पहुंचे। बता दें दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई को सुबह करीब 7.30 बजे हुए। अभिषेक बच्चन पति अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे। इससे पहले बॉलीवुड के तमाम सितारे सायरा बानो से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए राजनेताओं से लेकर फिल्म हस्तियों की भीड़ उनके घर उमड़ी। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र, विद्या बालन, शबाना आजमी, अनुपम खेर, करण जौहर, रणबीर कपूर, जॉनी लीवर, शाहरुख खान समेत तमाम बड़े सुपरस्टार्स सायरा सानो से घर पहुंचे। शाहरुख खान तो सायरा बानो को संभालते हुए भी दिखे थे। दरअसल शाहरुख खान को दिलीप कुमार अपना मुंहबोला बेटा मानते थे।
दिलीप कुमार के योगदाव न सराहनीय काम को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार के निर्देश दिए। सीएम उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे खुद दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे थे। बता दें दिलीप कुमार ने अपने करियर में करीब 65 फिल्मों में काम किया और उनकी आखिरी फिल्म किला थी। जिसके बाद वह कभी फिल्म में नजर नहीं आए।
अन्य खबरें
पवन सिंह काजल राघवानी की दमदार केमेस्ट्री देखकर हो जाएंगे दीवाने, देखें वीडियो
तारा सुतारिया की इस फोटो में दिखा भरपूर ग्लैमरस, देखें अब तक का सबसे हसीन लुक
यश कुमार की बड़ी तीन फिल्मों का हुआ भव्य मुहूर्त, शूटिंग शुरू
नीलम गिरी और पल्लवी गिरी का खूबसूरत फोटो इंटरनेट पर वायरल, देखें फोटो