79 साल के हुए अमिताभ बच्चन, करियर की शुरुआत में दी 12 फ्लॉप फिल्में

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 3:46 PM IST
  • Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म जगत के लंबी पारी के खिलाड़ी हैं. 79 साल में वह आज भी फिल्मों में नजर आते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब उन्होंने करियर की शुरुआत मे ही 12 फ्लॉप फिल्में दी थी. लेकिन आज वह करोड़ों लोगों के दिलों के शहंशाह बन गए हैं. उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है. 
79 साल के हुए अमिताभ बच्चन.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म 11अक्टूबर 1942 में  हुआ. आज अमिताभ अपना 79 वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक ओर जहां लोग 60 साल के बाद काम से रिटायरमेंट लेकर कुर्सी पकड़ लेते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन आज भी फिल्म , एक्टिंग और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. वह बॉलीवुड के लंबी पारी के खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्होंने इस लंबी जर्नी में कई उतार-चढ़ाव देखे. सभी चुनौतियों का सामना कर कड़ी मेहनत करते हुए आज वह सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाते हैं.

अमिताभ ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही 12 फलॉप फिल्में दी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि भारी आवाज के कारण उन्हें ऑल इंडिया रेडियो से भी रिजेक्ट कर दिया गया था. वह इंजीनियर बनना या एयरफोर्स में जाना चाहता थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

सुरभि चंदना के दिलकश अंदाज को देख फैंस हुए दीवाने, देखें फोटो

अमिताभ की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' 7 नवंबर 1969 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन ख्वाजा अहमद अब्बास ने किया थी. फिल्म के लिए अमिताभ को 5 हजार रुपये मिले थे. ये फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद भी करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने 12 फ्लाप फिल्में भी दीं.

लेकिन फिल्म जंजीर उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. जंजीर के बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद उन्होने एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगा दी. 70 से 80 के दौर में अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड पर खूब राज किया और आजतक कर रहे हैं. देखते ही देखते वह दर्शकों के फेवरेट हीरो बन गए. उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह, एंग्रीमैन और सदी का महानायक कहा जाने लगा.

ट्रेडिशनल लुक में निया शर्मा ने ढ़ाया कहर, यूजर्स ने कहा-गॉर्जियस

अन्य खबरें