अमिताभ कमला पसंद विज्ञापन से हटे, अजय देवगन, शाहरुख पर विमल छोड़ने का दबाव
- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद ब्रांड के एक विज्ञापन के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया और प्रमोशन से मिले पैसे भी वापस कर दिये हैं. बिग बी के हाथ खींचने के बाद शाहरुख खान और अजय देवगन पर भी विमल छोड़ने का दवाब बढ़ गया है.

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज 79 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन के खास मौके पर बिग बी ने एक बड़ा फैसला लेकर सभी फैन्स को चौंका दिया. बिग बी ने ऐलान किया कि उन्होंने कमला पसंद ब्रांड के एक विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया है. अमिताभ बच्चन ने ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है और प्रमोशन से मिले पैसे भी वापस कर दिये हैं. अजय देवगन और शाहरुख खान भी विमल के विज्ञापनों में नजर आते हैं. बिग बी द्वारा उठाए गए इस बड़े कदम के बाद से अजय देवगन और शाहरुख खान पर भी विमल छोड़ने का दवाब बढ़ गया है.
हाल ही में अमिताभ बच्चन रणवीर सिंह के साथ कमला पसंद के एक विज्ञापन में दिखे थे जिसके बाद से उनके फैन्स अमिताभ बच्चन को लगातार ट्रोल कर रहे थे. सोशल मीडिया पर लोग उनसे लगातार सवाल कर रहे थे की उन्होंने इस विज्ञापन को करने के लिए हां क्यों की. वहीं अमिताभ के फैन्स का ऐसा मानना था कि देश की सीनियर मोस्ट पर्सनैलिटी होने के नाते अमिताभ बच्चन को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए. कमला पसंद विज्ञापन के संबंध में नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की थी कि बिग बी इस एड से अपना नाम वापस ले लें.
अमिताभ बच्चन ने छोड़ा पान मासाला का एड, पैसे भी किए वापस
पान मसाला के विज्ञापनों में बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता नजर आते हैं जिनके करोड़ो फोल्लोवेर्स है और उनकी हर लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं. रणवीर सिंह, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और शाहरुख़ खान जैसे अभिनेता पान मसालों के विज्ञापन में दिख रहें हैं. अमिताभ बच्चन के हाथ खींचने के बाद शाहरुख़, सलमान और अजय देवगन पर विमल, पान मसाला ब्रांड को छोड़ने का दवाब बढ़ गया है.
अन्य खबरें
शादी की जिद कर रही गर्लफ्रेंड को कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पिलाया, मौत
जयपुर एयरपोर्ट 50 साल अडानी ग्रुप के हवाले, PPP मॉडल पर चलेगा हवाई अड्डा
रांची में दशहरा पर 100 नए ट्रैफिक पोस्ट, दुर्गा पूजा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
दिवाली पर 2-3 नवंबर को दिल्ली से लखनऊ दो और पूजा स्पेशल ट्रेन, चेक टाइम टेबल