अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर हुए 45 मिलियन फॉलोअर्स, फिर क्यों भावुक हो गए Big B?

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 3:41 PM IST
  • ब़लीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. ये खुशी की बात है लेकिन फिर भी अमिताभ बेहद भावुक हो गए. वे फैंस द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक फोटो देख भावुक हो गए, जो फिल्म कुली के सेट पर हुई घटना की है. 
अमिताभ बच्चन.फोटो साभार-इंस्टाग्राम

सदी के महानायक कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की सलामती और स्वस्थ रहने की कामना आज भी उनके चाहने वाले करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था,जब पूरा देश उनके सलामती की दुआ कर रहा था. आज से 38 साल पहले फिल्म कुली के सेट पर बिग बी के साथ जो हादसा हुआ था उसे ना ही फैंस और ना खुद अमिताभ भूल सकते हैं. इस हादसे को याद करते हुए अमिताभ ने सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट साझा की है.

अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस मौके पर फैंस उन्हें काफी बधाई दे रहे हैं. लेकिन एक फैंस ने इस मौके पर अमिताभ की एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर दी, जिसे देख वे भावुक हो गए. शेयर की गई इस थ्रोबैक फोटो में अमिताभ के साथ उनके पिता हरिवंश राय बच्चन और बेटे अभिषेक नजर आ रहे हैं.

इस फोटो को देख अमिताभ की पुरानी यादें ताजा हो गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने इस फोटो के पीछे की कहानी बयां की. अमिताभ अपने पोस्ट में लिखते हैं- 'कैप्शन बताता है कि ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं, थैंक्यू जैस्मिन, लेकिन यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है. यह वह पल है जब मैं कुली के सेट पर घटना के बाद मौत से जूझकर घर वापस लौटा था. यह पहली बार था जब मैंने पिता की आंखों में आंसू देखे थे. अभिषेक भी चिंता में था.'

बता दें कि ये फोटो तब की है जब 'कुली' के सेट पर घायल होने के बाद अमिताभ अस्पताल से घर लौटे थे. तब उनके पिता और अमिषेक का कैसा रिएक्शन था.फोटो में अमिताभ अफने पिताके पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं, जो उन्हें देखकर रो रहे हैं. वहीं, बेटे अभिषके दादा हरिवंश के बगल में खड़े हैं और उनके चेहरे पर चिंता नजर आ रही है.

भाई इब्राहिम अली खान संग सारा अली खान ऑरेंज ट्री के नीचे बैठकर पोज देती आईं नजर

अन्य खबरें