आम्रपाली दुबे के सॉन्ग चले के बाटे छठी घाट को मिले मिलियन व्यूज

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 5:06 PM IST
  • आम्रपाली दुबे के सॉन्ग चले के बाटे छठी घाट को खूब पसंद किया जा रहा है. छठ की शुरूआत आज यानी 18 नवंबर को नहाय खाए से हो चुकी है, ऐसे में अगर आम्रपाली दुबे के छठ गीत को ना सुना जाए तो थोड़ा अधूरा सा लगता है.
आम्रपाली दुबे छठ गीत

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने सिंगिंग के हुनर के लिए भी जानी जाती हैं. अभी तक के अपने करियर में आम्रपाली दुबे ने कई सॉन्ग गाए हैं, जिसे काफी पसंद भी किया जाता है. उसी में से एक छठ सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां आम्रपाली दुबे के छठ सॉन्ग चले के बाटे छठी घाट सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता हुआ नजर आ रहा है.

 आम्रपाली दुबे के इस छठ सॉन्ग को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस उनके सॉन्ग को कितना पसंद कर रहे हैं. बता दें वैसे तो आम्रपाली दुबे का ये सॉन्ग 2 साल पुराना है, यानी की 2018 में रिलीज हुआ था. लेकिन आम्रपाली के फैंस इस बार भी उनके चले के बाटे छठी घाट सॉन्ग को गूगल और यूट्यूब पर खूब सर्च कर रहे हैं. 

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का गाना हो दीनानाथ के साथ छठ का उत्साह हो जाएगा दोगुना

यही कारण है कि दोबारा से सोशल मीडिया पर ये छठ गीत ट्रेंड कर रहा है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब आम्रपाली दुबे के किसी सॉन्ग को इतना पसंद किया गया हो. आम्रपाली जो भी गाना गाती हैं, जो सेकेंड में सुपरहिट साबित हो जाती है. आम्रपाली दुबे की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है.

अन्य खबरें