आम्रपाली दुबे ने सरेआम कही दिल की बात, बोलीं- 'अल्ला हमके प्यार-प्यार हो गईल'
- एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आम्रपाली निरहुआ के गाने 'अल्ला हमके प्यार प्यार हो गईल' के जरिए अपने प्यार का इजहार सरेआम कर रही है.

भोजपुरी सिनेमा जगत की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का जलवा फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है. पर्दे पर उनकी जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ संग काफी हिच मानी जाती है. दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. अब आम्रपाली दुबे ने अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया है, लेकिन निरहुआ के गाने के साथ.
दरअसल आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में आम्रपाली सरेआज अपने प्यार का इतजार करते हुए कहती है 'अल्ला हमके प्यार-प्यार हो गईल'. लेकिन आप कुछ समझे इससे पहले बता दें कि आम्रपाली ने इस गाने पर रील्स वीडियो बनाई है. वह इंस्टाग्राम पर खूब रील्स वीडियो शेयर करती रहती है. इस बार उन्होंने निरहुआ के गाने'अल्ला हमके प्यार-प्यार हो गईल' पर ये वीडियो बनाया , जिसे लेकर वह चर्चा में बनी हुई है. आम्रपाली का ये रील्स वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और उनके एक्सप्रेशन की तारीफ भी की जा रही है.
बता दें कि 'अल्ला हमके प्यार-प्यार हो गईल' भोजपुरी गाने में निरहुआ और पाखी हेगड़े की जोड़ी देखी गई थी. ये गाना फिल्म आखिरी रास्ता का है. आम्रपाली वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती है- क्या खूब गाना है. यहां देखिए 'अल्ला हमके प्यार-प्यार हो गईल' का वीडियो-
अन्य खबरें
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को इस बात से शिकायत, वीडियो शेयर कर बोलीं इतने 'नखरे'
भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने रेड लिपस्टिक से मचाया बवाल, देखें वीडियो
काजल राघवानी लॉकडाउन में कुछ इस तरह कर रहीं टाइमपास, वीडियो देख आ जाएगी हंसी
ट्रेडिशनल लुक से रश्मि देसाई ने लूटी महफिल, देखिए ये मनमोहक फोटो