अमृता राव जल्द बनने वाली हैं मां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Oct 2020, 11:59 AM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव प्रेग्नेंट है, इस बारे में तब पता चला जब वो अपने पति अनमोल के संग क्लिनिक के बाहर स्पॉट की गईं. उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार अमृता की फोटो वायरल हो रही है. फोटो में अमृता राव अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
अमृता राव और अनमोल फोटो साभार-हिंदुस्तान

करीना कपूर, अनुष्का शर्मा और सागरिका घाटगे के बाद एक और एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि विवाह फिल्म में पूनम की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली अमृता राव हैं. जी हां एक्ट्रेस अमृता राव प्रेग्नेंट हैं, और बहुत ही जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर अमृता राव अपने पति अनमोल के साथ स्पॉट हुई थीं. 

उसी दौरान उनकी किसी ने फोटो क्लिक कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में अमृता राव का बेबी बंप साफ तौर पर नजर आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि अमृता की ये फोटो उस दौरान की है, जब वो डॉक्टर का क्लिनिक विजिट करने आईं थी. एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि इस समय अपनी लाइफ को अमृता अरोड़ा खूब एन्जॉय कर रही हैं. वैसे तो बहुत ज्यादा लोगों को एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के बारे में पता नहीं है. सिर्फ अमृता के करीबी लोगों को ही इस बारे में जानकारी है. 

अमृता राव और आरजे अनमोल फोटो साभार-हिंदुस्तान

बिग बॉस 14 तूफानी सीनियर गौहर का ग्लैमरस लुक वायरल, देखें फोटो

सोर्स ने ये भी खुलासा किया कि लॉकडाउन से पहले ही एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हुई थीं, और फिलहाल वो बेहद खुश हैं. अमृता राव और अनमोल अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही मीडिया से दूर रखते हैं. आपको बता दें कि अमृता राव और अनमोल ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट करने के बाद साल 2016 में सात फेरे ले लिए थे. इस कपल की शादी में सिर्फ इनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.

टॉलीवुड से बॉलीवुड तक चलता है पूजा हेगड़े का राज, जन्मदिन पर देखिए खूबसूरत फोटो

 

अन्य खबरें