अमायरा दस्तूर-कुणाल कपूर की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'कोई जाने ना' इस दिन होगी रिलीज

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 7:35 PM IST
  • कुणाल कपूर और अमयरा दस्तूर की साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी 'कोई जाने ना' के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म 26 मार्च 2021 को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नए पोस्टर के साथ फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है.
कोई जाने ना फिल्म. फोटो साभार-इंस्टागाम

बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर और एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर की जोड़ी जल्द ही फिल्म 'कोई जाने ना में नजर आने वाली है. ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है.फिल्म का निर्देशन अमिल हाजी कर रहे हैं और भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. अमीन इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 'हॉन्टेड' और '1920 एविल रिट‌र्न्स' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. अब निर्देशक के तौर पर कोई ना जाने ना अमिन की पहली फिल्म होगी.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसके रिलीज डेट की जानकारी साझा की है. तरण के अनुसार- कोई जाने ना 26 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि पहले ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. फिल्म में अमायरा दस्तूर और कुणाल कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

इसके अलावा गेस्ट अपीयरेंस में आमिर खान भी दिखेंगे. आमिर और अमिल हाजी अच्छे दोस्त हैं. पिछले दिनों फिल्म का एक वीडियो लीक हो गया था, जिसमें आमिर और एली अवराम डांस करते नजर आ रहे हैं. आमिर ब्लैक ब्लेजर और क्रीम कलर के पेंट में दिखे. फिल्म आमिर एली अवराम के साथ ‘हरफनमौला’ सॉन्ग पर डांस नंबर करते नजर आएंगे, इसी सॉन्ग का वीडियो लीक हुआ है.

एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने खोला शॉकिंग राज, बॉयफ्रेंड करता था टॉर्चर

अन्य खबरें