मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर साड़ी में कहर ढा रहीं अमायरा दस्तूर,देखें सिजलिंग फोटो

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 11:37 PM IST
  • हाल ही में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर अपकमिंग फिल्म 'तांडव' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची. इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अमायरा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साडी पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर उनका ये सिजलिंग लुक काफी पसंद किया जा रहा है.
साड़ी में कहर ढा रहीं अमायरा दस्तूर. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर जल्द ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'तांडव' में नजर आने वाली है. तांडव का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनायारा साड़ी में नजर आई. इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.

तांडव के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अमायरा बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहनी.जरी और इंब्रॉडरी वर्क की इस साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही है.साड़ी के साथ उन्होंने ऑफ शॉल्डर ब्लाउड कैरी किया है. लाइट मेकअप और एयररिंग के साथ उन्होंने अपने मेकअप को कंप्लीट किया. अपनी इस लेटेस्ट साड़ी फोटो को लेकर अमायरा खूब चर्चा में है.

अमायरा दस्तूर
अमायरा दस्तूर फोटो
अमायरा दस्तूर क्यूट लुक
ब्यूटीफुल अमायरा दस्तूर
अमायरा दस्तूर सिजलिंग फोटो
अमायरा दस्तूर का कातिलाना अंदाज

इसके साथ ही अमायरा वेब सीरीज तांडव को लेकर भी चर्चा में है. तांडव का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. इसमें अमायरा के साथ सैफ अली खान ,डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा और गौहर खान जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. तांडव 15 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है.

सुरभि चंदना ने ग्रे साड़ी में दिखाई पतली कमर, देखें स्टनिंग फोटो और वीडियो

अन्य खबरें