अनन्या पांडे की दादी का निधन, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 5:50 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की मां और अनन्या पांडे की दादी स्नेहलता पांडे का आज निधन हो गया है. हालांकि अभी तक निधन होने की वजह सामने नहीं आई है.
अनन्या पंडे की दादी स्नेहलता पांडे. 

बॉलीवुड जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक्टर चंकी पांडे की मां और अनन्या पांडे की दादी स्नेहलता पांडे का आज शनिवार को निधन हो गया है, जिसके बाद घर पर शोक का माहौल है. इस खबर को सुनते ही चंकी पांडे, उनकी पत्नी भावना पांडे और अनन्या की छोटी बहन रायसा सभी उनके घर पहुंचे. स्नेहलता पांडे की निधन की खबर के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

निधन की खबर के बाद बॉलीवुड कई सितारे उनके मुंबई में बांद्रा स्थित घर पर पहुंचने लगे हैं. चंकी पांडे के करीबी माने जाने वाले एक्टर समीर सोनी और उनकी पत्नी एक्ट्रेस नीलम कोठारी उनके घर पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा शबीना खान, सोहेल खान के बेटे निर्वान, जगप्रताप और बाबा सिद्दीकी भी निधन की खबर के स्नेहलता पांडे की अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

#BoycottToofaan: फरहान अख्तर की तूफान को बॉयकॉट करने की उठी मांग, विवाद

अनन्या हमेशा ही अपनी दादी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती थी. उन्होंने महिला दिवस के मौके पर हाल ही में दादी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. वहीं इससे पहले अनन्या ने दादी के 83 वें जन्मदिन पर भी एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में उनकी दादी स्नहलता पांडे अनन्या की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने पर डांस करती नजर आ रही थी. इस वीडियो के साथ अनन्या ने इंस्टाग्राम पर दादी को जन्मदिन की बधाई भी दी थी.

अनन्या के पिता चंकी पांडे भी मां के बेहद करीब थे. उन्होंने हाल ही में मदर्स डे के मौके पर मां के साथ एक थ्रोबैक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.फोटो शेयर करते हुए चंकी ने मां के बारे लिखा था-"ऑलवेज ए मामाज बॉय, फिल्म गुनाहों का फैसला 1988 के सेट पर मेरी मां. आप सभी को हैप्पी मदर्स डे."

दूसरी बार पापा बने हरभजन सिंह, गीता बसरा ने बेटे को दिया जन्म

अन्य खबरें