अनारा गुप्ता का गाना शो रूम से निकल के' इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, ताबड़तोड़ व्यूज

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Oct 2020, 8:25 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अनारा गुप्ता का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पवन सिंह के साथ अनारा गुप्ता धमाकेदार परफॉर्मेंश दे रही हैं.
अनारा गुप्ता का गाना शो रूम से निकल के इंटनेट पर मचा रहा धमाल, ताबड़तोड़ व्यूज

भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अनारा गुप्ता का गाना शो रूम से निकल के'इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पवन सिंह के साथ अनारा गुप्ता धमाकेदार परफॉर्मेंश दे रही हैं. जिसे फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. अनारा गुप्ता इस गाने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अबतक इस वीडियो पर कई लाख व्यूज आ चुके हैं.

अनारा गुप्ता भोजपुरी सिनेमा की बहुत ही फेमस एक्ट्रेस हैं, उन्होंने कई भोजपुरी एक्टरों के साथ काम किया है. फिल्मों के अलावा अनारा के कई एल्बम सॉन्ग भी हैं जिसे फैन्स बहुत पसंद करते हैं. फिल्मों के अलावा अनारा गुप्ता सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी अनारा के हर अवतार को बहुत पसंद करते हैं.

मोनालिसा और खेसारी लाल का गाना 'सरके ला अईसे ऐ सजनी' वायरल, जबरदस्त केमिस्ट्री

भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा गुप्ता एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो अपनी सामाजिक कार्यों में लगी रहती हैं. एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ साथ अनारा एक सोशल एक्टिविस्ट भी रही हैं और समाज की भलाई के कामों में हमेशा आगे रही हैं. मिस जम्‍मू रहीं अभिनेत्री अनारा गुप्‍ता एक ट्रस्ट एजी फाउंडेशन (AG Foundation) की चेयर पर्सन हैं और इस के तहत वह सोसायटी की सेवा करती रहती हैं.

अनारा गुप्ता का कहना है कि, 'एजी फाउंडेशन के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद हमेशा की जाती रही है. हम समानता में विश्वास रखते हैं, हम जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा खड़े होते हैं, और फिर यह तो ऐसी महामारी का दौर है ऐसे में हमारी जिम्मेारियां और भी बढ़ जाती है.'

अन्य खबरें