इंडियन आइडल 2 में नेहा कक्कड़ की आवाज सुनकर अनु मलिक ने खुद को मारा था थप्पड़

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इस समय इंडियन आइडल की जज हैं। हालांकि कई साल पहले नेहा इस शो पर बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। शो में नेहा का गाना जजेस को पसंद नहीं आया और शो से नेहा बहुत जल्दी एलीमिनेट हो गईं। अब हाल ही में नेहा का एक थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शो के जज अनु मलिक नेहा के गाने से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनु के साथ दो अन्य जज सोनू निगम और फराह खान भी नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि नेहा इंडियन आइडल 2 में कंटेस्टेंट बनकर आईं थीं। वीडियो में नेहा फिल्म रिफ्यूजी का हिट गाना ऐसा लगता है गाती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में अनु मलिक का रिएक्शन काफी हैरान करने वाला है
जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन कर अनु मलिक ने मारा अपने आप को थप्पड़😂😂 pic.twitter.com/aHSSbN7tWw
— मंदोदरी (@Mrs_Raavan_) April 9, 2021
नेहा कक्कड़ के गाने को सुनने के बाद अनु मलिक काफी निराश हो जाते हैं। नेहा के गाने को बीच में रोककर कहते हैं, “नेहा कक्कड़ – तेरी आवाज सुनकर लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़। यार क्या हो गया है तेरे को।" इसके बाद वो खुद को थप्पड़ मार देते हैं। इस थ्रोबैक वीडियो को मंदोदरी नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।
इसके कई साल बाद नेहा कक्कड़ को फिल्म कॉकटेल के गाने सेकेंड हैंड जवानी से पॉपुलैरिटी मिली। नेहा इस समय ‘इंडियन आइडल 12’ में बतौर जज हैं। नेहा इस समय देश में सबसे ज्यदा पैसे कमाने वाली सिंगर्स में से हैं। उनके खाते में काला चश्मा, साकी- साकी और आंख मारे जैसे बेहतरीन गाने हैं। नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर उनके 55.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। हाल ही में रूबीना दिलेक और अभिनव शुक्ला के साथ नेहा का गाना ‘मारजानया’ रिलीज हुआ था।
अन्य खबरें
आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन में नजर आएंगे अक्षय कुमार
रानी चटर्जी ने किया जबरदस्त रैप, वायरल हुआ वीडियो
रकुल प्रीत सिंह ने भाई के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो, इंटरनेट पर जमकर वायरल
दिगांगना सूर्यवंशी पर मोर ने किया हमला, सोशल इंटरनेट पर जमकर वायरल