अनिल कपूर का खुलासा- इस फिल्म के लिए करीना ने ली थी उनसे मोटी रकम
- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के चैट शो में मेहमान बनकर पहुंचे अनिल कपूर। करीना के शो में करीना से बात करते हुए अनिल कपूर ने बताया कि किस फिल्म के लिए करीना कपूर ने हीरो से भी ज्यादा फीस दी गई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का चैट शॉप बेहद ही प्रसिद्ध है लोगों के बीच. करीना कपूर खान का शो है जिसका नाम है " व्हाट वूमन वांट". दर्शकों को करीना कपूर खान के चैट शो को देखना बेहद पसंद है. करीना कपूर खान के चैट शो में सेलिब्रिटी मेहमान के रूप में दिखाई देते हैं. साथ ही मेहमान सेलिब्रिटी अपने अपने एक्सपीरियंस और अपनी सोच को व्यक्त करते हुए दिखाई देते हैं. करीना कपूर खान अपने इस चैट शो में औरतों से जुड़ी बातें को ध्यान में रखकर सवाल करती हुई दिखाई देती है. इस बार करीना कपूर खान के चैट शो में मेहमान सेलिब्रिटी बने अनिल कपूर.
अनिल कपूर ने बताए करीना कपूर से जुड़े कुछ राज. साथ ही अनिल कपूर के द्वारा बताई गई कुछ बातों ने सुर्खियां पकड़ ली है.करीना कपूर खान ने अपने चैट शो में अनिल कपूर से किया एक सवाल है। करीना कपूर खान अनिल कपूर से पूछती है कि हॉलीवुड में मेल एक्टर्स सिर्फ उन्हीं फिल्मों में काम करते हैं. जिनमें मेल एक्टर्स को फीमेल को- स्टार के बराबर उनकी फीस दी जाती है. करीना कपूर का इस सवाल से मतलब था कि क्या बॉलीवुड में भी ऐसा होना चाहिए? इस सवाल को सुनकर अनिल कपूर कहते हैं कि करीना ने अनिल कपूर से बहुत हैवी फीस ली है.
भाई इब्राहिम संग सारा अली खान ने पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर का जश्न
यह सूट का करीना कपूर जवाब में कहती है कि वह बैरियर्स को तोड़ रही है, लेकिन अभी अनिल कपूर ने कहा कि सिर्फ कुछ लोग. अनिल कपूर आगे कहते हैं कि करीना कपूर ने प्रोड्यूसर से फिल्म "वीरे दी वेडिंग" के लिए काफी महंगे फीस चार्ज की थी. वह फीस हीरो को दिए जाने वाली फीस से भी ज्यादा थी. अनिल कपूर ने बताया कि जब प्रोड्यूसर्स ने उन्हें यह बात बताई तो अनिल कपूर ने बिना कुछ सोचे कह दिया कि दे दो. अपने जवाब के अंत में अनिल कपूर ने कहा कि मेल को-स्टार को कम फीस मिलने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है और ऐसा उनके फिल्मों के साथ कई बार हुआ है कि जब मेल स्टार को कम फीस दी गई है फीमेल स्टार की तुलना में.
अन्य खबरें
नए साल के मौके पर पूनम दुबे ने भोजपुरी फिल्म ‘कुदरत’ का फर्स्ट लुक किया शेयर
भोजपुरी फिल्म ‘पारो’ का फर्स्ट लुक जारी, दुल्हन के रूप में नजर आईं पूनम दुबे