अनीता हसनंदानी ने शेयर की बेटे की पहली फोटो, फैन्स को कहा-थैंक्स

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Feb 2021, 1:52 PM IST
  • अनीता हसनंदानी ने सोशल मीडिया पर पूरी फैमिली के साथ फोटो शेयर की है. साथ में बेटे की पहली तस्वीर भी शेयर की है.
अनीता हसनंदानी

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है. जिसकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. अनीता ने अपनी फैमिली फोटो शेयर की है. इस फोटो में अनीता अपने पति रोहित रेड्डी और नवजात बेटे के साथ हैं. ये फोटो हॉस्पिटल की लग रही है. हालांकि बेटे की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं दिखाई दे रही है, बेटे के चेहेर पर इमोजी लगा हुआ है.

इस फोटो के साथ अनीता ने कैप्शन लिखा है कि अब हम तीन हो गए. मैं बहुत भाग्यशाली हूं, आप सभी की प्यारी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. बता दें, 9 फरवरी को अनीता के पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी कि अनीता ने बेटे को जन्म दिया है. इस खुशी के बाद सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं मिलने लगे.

यूट्यूब पर ट्रेंड हुआ बादशाह का 'टॉप टकर' सॉन्ग, रश्मिका मंदाना ने बिखेरा जलवा

पिछले साल अक्टूबर के महीने में अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने मम्मी-पापा बनने की खुशी सबको बताई थी. अनीता और रोहित ने 2013 में शादी की थी. काफी लंबे टाइम के बाद अनीता ने बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद पूरा परिवार काफी खुश है. लेकिन फैन्स को अनीता के बच्चे का चेहरा देखने का इंतजार कर रहे हैं.

अन्य खबरें