अनीता हसनंदानी समेत पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आए कई सेलेब्स, कहा- सच आएगा सामने

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Jun 2021, 12:24 PM IST
  • टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर नाबालिक से रेप और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आपोर के बाद उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पर्ल वी पुरी की गिरफ्तारी के बाद कई टीवी स्टार #istandwithpearl के जरिए उनके सपोर्ट में आए है. अनीता हसनंदानी ने कहा है कि सच्चाई जल्द सबसे सामने आएगी.
पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में अनीता हसनंदानी. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

नागिन 3 और ब्रह्मास्त्र 2 जैसे टीवी शो के पॉपुलर एक्टर पर्ल वी पुरी को कल यानी चार अप्रैल को मुंबई के मलाड स्थित मलवानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर नाबालिग लड़की से रेप और छेड़छाड़ के आरोप हैं. पर्ल वी पुरी समेत अन्य पांच लोगों पर रेप का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि सबने पहले कार में उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया. उसके बाद कई बार इसको दोहराया भी गया है. फिलहाल सभी पुलिस की कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ चल रही है. 

इसबीच सोशल मीडिया पर पर्ल वी पुरी को लेकर #istandwithpearl जरिए कई टीवी स्टार उनके सपोर्ट में उतरें हैं. पर्ल वी पुरी के साथ नागिन में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने इंस्टाग्राम पर पर्ल के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है-पर्ल कुछ बेतुकी खबरों के लिए जेल गया है. मैं उसे पहचानती हूं. ये सच नहीं है ये सच नहीं हो सकता, सब झूठ है. मुझे यकीन है कि इसमें और भी बहुत कुछ है और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी. #istandwithpearl तुम्हें प्यार पर्ल वी पुरी.

अनीता के अलावा पापिया सेन गुप्ता भी उनके सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने पर्ल वी पुरी के साथ फोटो शेयर कर लिखा है- उठते ही पर्ल वी पुरी के बारे में कुछ बकवास खबरें सुनने के लिए मिली. मैं उसे जानती हूं और मानती हूं कि ये सच नहीं हो सकता. पर्ल में आपके साथ हूं और मुझे इस खबर पर विश्वास नहीं है. मैं जानती हूं कि आप ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं. भरोसा रखें और मजबूत बनें..सच्चाई सामने आएगी और जल्द ही अपनी बेगुनाही साबित करेगी. 

टीवी स्टार प्रिंस नरूला और निक्की शर्मा जैसे कई टीवी स्टार भी पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आए हैं. हालांकि अब अनीता और पापिया ने अपने पोस्ट से कैपशन को डिलीट कर दिया है.

शादी के बाद यामी गौतम ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की बेहद ही खूबसूरत फोटो

अन्य खबरें