अंकिता लोखंडे ने नेहा कक्कड़ के नेहू द व्याह सॉन्ग पर किया डांस, शेयर की वीडियो
- अंकिता लोखंड़े का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रित सिंह के सॉन्ग नेहू द व्याह पर डांस करती नजर आ रही है.

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंड़े एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसे देख फैंस काफी इंप्रैस हो रहे हैं. अंकिता का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में अंकिता नेहू द व्याह गाने पर डांस करती नजर आ रही है.
अंकिता अपने फैंस से कनेक्ट होने का और उन्हें इंप्रैस करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती. इस बार भी उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. इंस्टाग्राम पर अंकिता की शेयर की गई ये वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो में अंकिता के डांस के साथ ही उनके लुक को भी पसंद किया जा रहा है. येलो कलर के वेस्टर्न आउटफिट में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही है.
बता दें कि इससे पहले अंकिता लोखंड़े ने एक और वीडियो शेयर की थी, जो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में अंकिता स्टेश शो में सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देती नजर आई.ये वीडियो जी रिश्ते अवार्ड्स के दौरान का है, जिसमें अंकिता ने स्टेज पर सुशांत की फिल्म एम.एस.धोनी के सॉन्ग कौन तुझे यूं प्यार करेगा पर परफॉर्म किया. इस वीडियो को भी फैंस के खूब रिएक्शन मिले थे.
हिना खान के सिजलिंग लुक ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखें फोटो
अन्य खबरें
रानी चटर्जी के गाने ‘मेरी विस्की से रिस्की जवानी है’ ने यूट्यूब पर लगाई आग
पूनम दुबे के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया कोहराम, देखें वीडियो
पाखी हेगड़े और रवि किशन का गाना ‘सुख दुख में हर क्षण में’ तेजी से हो रहा वायरल
बेहद इमोशनल है एरिका फर्नांडिस-हर्षद चोपड़ा का सॉन्ग जुदा कर दिया, देखें वीडियो