अंकिता लोखड़े, शाहिर शेख, दृष्टि धामी जैसे इन टीवी सेलेब्स ने बड़ी फिल्मों के ऑफर को कहा NO
- टीवी जगत के ऐसे सेलेब्स जिनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े फिल्मी स्टार से कम नहीं. इन्होंने छोटे पर्दे पर काम करते हुए अपनी पहचान बनाई. इन सेलेब्स को फिल्मों से भी ऑफर मिले, लेकिन किसी कारण इन्होंने इसके लिए मना कर दिया. आइये जानते हैं उन टीवी सेलेब्स के नाम जिन्होंने बॉलीवुड को कहा नो.

बॉलीवुड डइंस्ट्री तक पहुंचने का सपना कौन नहीं देखता है. एक्टिंग में रुचि रखने वाले हर इंसान का सपना होता है कि वह सिल्वर स्क्रीन पर दिखे. लेकिन टीवी के कुछ पॉपुलर सेलेब्स हैं, जिन्होंने बड़ी फिल्मों के ऑफर एक झटके में ठुकरा दिए और नो कह दिया. लेकिन इसका मतलब या नहीं कि वो कामयाब नहीं हुई. इन टीवीसेलेब्स की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं. आइये जानते हैं फिल्मों के ऑफर को ठुकराने वाले टीवी सेलेब्स के नाम.
अंकिता लोखंडे- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अंकिता लोखंड़े का है. अंकिता टीवी की मोस्ट पॉपुलर में से एक हैं. अंकिता को सबसे पहले फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए ऑफर किया गया था. लेकिन अंकिता ने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद ये रोल दीपिका पादुकोण को ऑफर हुआ. अंकिता ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है.
ब्लैक ब्रा में उर्फी जावेद ने सर्दी में बढाई गर्मी, लोग बोले-प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनो
शाहीर शेख- 'महाभारत', 'झांसी की रानी', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे टीवी शो से पहचान बनाने वाले एक्टर शादी शेख टीवी जगत के जाने माने सेलेब्स हैं. उन्हें बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूर्स ने फिल्मों में अप्रोच किया, लेकिन वो सभी लीड रोल नहीं होने के कारण शाहीर ने इसे मना कर दिया.
अदा खान- टीवी शो 'नागिन' से पहचान बनाने वाली अदा खान को भी फिल्मों में कई ऑफर मिले. लेकिन उन्होंने हमेशा यही कहा कि वो अभी इसके लिए तैया नहीं है.
दीपिका कक्कड़- 'ससुराल सिमर का' सीरियल से घर घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को फिल्मों के ऑफर मिले. लेकिन इंटीमेट और बोल्ड सीन होने के कारण उन्होंने बॉलीवुड को नो कह दिया.
दृष्टि धामी- एक्ट्रेस दृष्टि धामी टीवी जगत का जाना माना नाम है. उन्हें अजय देवगन के साथ काम करने का ऑफर मिला था. लेकिन उस वक्त दृष्टि अपने हिट शो मधुबाला में बिजी थीं, जिस कारण उन्होंने फिल्म 'सिंघम रिटर्न' के लिए मना कर दिया.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लता मंगेशकर की हालत बिगड़ी, इलाज के लिए ICU में एडमिट
अन्य खबरें
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लता मंगेशकर की हालत बिगड़ी, इलाज के लिए ICU में एडमिट
Casting Couch: फिल्मों में काम के बदले शारीरिक संबंध बनाना चाहता था डायरेक्टर, अरेस्ट
ब्लैक ब्रा में उर्फी जावेद ने सर्दी में बढाई गर्मी, लोग बोले-प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनो
ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा, विक्रम वेधा से एक्टर का फर्स्ट लुक आउट