एक दूजे के हुए अंकिता-विक्की, देखें शादी और रिसेप्शन की खूबसूरत Photo-Video
- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बंधन में बंध गए हैं. मंगलवार को कपल की शादी और रिसेप्शन हुई. सोशल मीडिया पर न्यूलीवेड कपल की खूब फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं. दुल्हन के रूप में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं इस खास दिन पर विक्की भी खूब चमके. देखिए Mr & Mrs jain की शादी और रिसेप्शन की फोटोज.

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बंधन में बंध गए है. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 14 दिसंबर को शादी की. शादी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दुल्हन के रूप में अंकिता और दूल्हा बने विक्की खूब जच रहे हैं. अंकिता और विक्की का लुक काफी पसंद किया जा रहा है. अंकिता और विक्की की संगीत, मेहंदी, सगाई और हल्दी से लेकर शादी की सभी रस्में काफी धूम धाम से हुई.
अंकिता विक्की की शादी के बाद सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो खूब वायरल होने लगी. फैंस न्यूलीवेड कपल की फोटो वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं. शादी में अंकिता ने गोल्डेन कलर का लंहगा पहना. इसके साथ उन्होंने कुंदन की हैवी ज्वेलरी, माथे पर माथा पट्टी और नथिया के साथ अपने लुक को पूरा किया. वहीं विक्की सफेद सिल्क आउटफिट में नजर आए. शादी में टीवी जगत और कई जाने माने स्टार भी शामिल हुए.
Viral Video: हनीमून से लौटे विक्की-कैटरीना से पैपराजी ने पूछा- हाउ इज द जोश? मिला ये जवाब
अंकिता और विक्की सभी रस्मों के दौरान काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए. अपने स्पेशल दिन तो कपल ने भरपूर इंजॉय किया. जयमाला के समय अंकिता डांस करने लगी तो विक्की फेरे के दौरान भांगड़ा करने लगे. शादी में दूल्हा, दुल्हन और मेहमानों ने भरपूर इंजॉय किया. शादी के बाद अंकिता और विक्की को नए जीवन के लिए खूब बधाईंया व शुभकामनाएं मिल रही है.
शादी के बाद शाम में रिसेप्शन पार्टी भी हुई. रिसेप्शन में जब अंकिता विक्की Mr & Mrs jain के रूप में पहली बार सामने आए तो सभी की निगाहें उनपर ही टिकी रह गई. कपल को देख सभी ने कहा ‘made for each other’. रिसेप्शन पार्टी में अंकिता ने लाल रंग की साड़ी पहनी. साड़ी के साथ अंकिता ने हैवी ज्वेलरी कैरी की. वहीं विक्की ब्लैक कलर की शेरवानी में दिखे.
ZERO फिगर नहीं बल्कि डबल XL में सोनाक्षी-हुमा की दिलचस्पी, बॉडी शेमिंग पर करारा जवाब
अन्य खबरें
ZERO फिगर नहीं बल्कि डबल XL में सोनाक्षी-हुमा की दिलचस्पी, बॉडी शेमिंग पर करारा जवाब
Viral Video: हनीमून से लौटे विक्की-कैटरीना से पैपराजी ने पूछा- हाउ इज द जोश? मिला ये जवाब
मेहंदी, संगीत और हल्दी के बाद आज विक्की संग सात फेरे लेंगी अंकिता, मुबंई में शादी
Katrina-Vicky के रिसेप्शन में कंगना, अनुष्का, अक्षय समेत शामिल होंगे ये बड़े सितारे