मेहंदी, संगीत और हल्दी के बाद आज विक्की संग सात फेरे लेंगी अंकिता, मुबंई में शादी
- एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग आज 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही है. 11 दिसंबर से ही शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. मेहंदी, सगाई, संगीत और हल्दी के बाद आज विक्की और अंकिता मुंबई के ग्रैंड हयात में सात फेरे लेंगे.

टीवी इंड्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग आज सात फेरे लेंगी. अंकिता विक्की 2019 से ही रिलेशनशिप में हैं. अब दोनों शादी करने जा रहे हैं. अंकिता और विक्की के शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं. अंकिता और विक्की के प्री-वेडिंग फंक्शन के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. अब आज 14 दिसंबर को कपल मुंबई के ग्रैंड हयात में शादी करेंगे. शादी में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के जाने माने सितारे शामिल होंगे.
11 दिसंबर को हुई मेहंदी- अंकिता विक्की की शादी के फंक्शन 11 दिसंबर से शुरू हो गए है. 11 दिसंबर को मेहंदी फंक्शन हुआ. बॉलीवुड की फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने अंकिता और विक्की के हाथों में मेहंदी लगाई. मेहंदी फंक्शन के दौरा अंकिता और विक्की ने खूब मस्ती की.
ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत के बीच करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव
12 दिसंबर को अंकिता विक्की की सगाई- शादी से ठीक पहले अंकिता और विक्की ने सगाई की. मुंबई के एक होटल में रविवार को अंकिता और विक्की की सगाई हुई. सगाई के दौरान भी कपल की खूब रोमांटिक फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
13 दिसंबर को हल्दी और संगीत- सोमवार को सुूबह अंकिता विक्की की हल्दी सेरेमनी हुई और शाम को संगीत और कॉकटेल पार्टी हुई. संगीत में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी शिरकत की. कंगना के अलावा संगीत में सना मकबूल, अर्जुन बिजलानी, एकता कपूर, महेश शेट्टी, रोहिणी अय्यर, अमृता खानविलकर, सृष्टि रोडे और माही विज भी शामिल हुए. सभी ने पार्टी में जमकर डांस किया.
आज सात फेरे लेंगे अंकिता विक्की- आज 14 दिसंबर को अंकिता और विक्की सात फेरे लेने जा रहे हैं. इस खास दिन का कपल बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अंकिता और विक्की मिस्टर एंड मिसेज जैन बन जाएंगे. मुंबई के ग्रैंड हयात में विक्की अंकिता की शादी होगी.
शादी से पहले हुई अंकिता-विक्की की ग्रैंड सगाई, इस कारण फैंस को याद आए सुशांत
अन्य खबरें
Katrina-Vicky के रिसेप्शन में कंगना, अनुष्का, अक्षय समेत शामिल होंगे ये बड़े सितारे
रणधीर कपूर ने बताया, Corona Positive होने के बाद कैसी है करीना की तबियत
Ankita-Vicky के संगीत में पहुंचीं Kangana, हैवी ज्वेलरी और ब्लू लहंगे में दिखीं खूबसूरत
करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, BMC ने कहा- एक्ट्रेस ने किया Covid नियमों का उल्लंघन