अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी की तैयारियां शुरू, कार्ड बांटने निकले कपल
- टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी करने जा रही हैं. विक्की और अंकिता की शादी के लिए 12 से 14 दिसंबर तक की तारीख तय हुई है. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. आज अंकिता और विक्की अपने करीबी रिश्तेदारों का कार्डे बांटने निकले.

शादी का सीजन चल रहा है और इसी के साथ छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के स्टार्स के शादी की खबरों का सिलसिला शुरू हो गया है. हाल ही में कई जाने माने स्टार्स शादी के बंधन में बंधे. अब टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. अंकिता बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधने में बंधनी वाली है. दोनों की शादी इसी महीने दिसंबर में होगी. खबरों की माने तो विक्की और अंकिता की शादी की रस्में 12-14 दिसंबर तक चलेगी. हालांकि शादी मुंबई में होगी या मुंबई से बाहर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई. फिलहाल शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और दूल्हा-दुल्हन भी शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं.
आज अंकिता और विक्की खुद अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले. इसी के शादी की खबर पूरी तरह से कंफर्म हो गई. सुबह जब कपल अपने घर से रिश्तेदारों को न्यौता देने निकलें तो उन्हें पैपाराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान कपल की कई फोटो वीडियो सामने आई है. उन्होंने फोटो के लिए खूब पोज भी दिए. दोनों काफी खुश और एक्साइडेट दिख रहे हैं.
3 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘RRR’ ट्रेलर, मेकर्स जल्द करेंगे नए डेट का एलान
दुल्हन बनने जा रही अंकिता लाइट येलो कलर के सूट में नजर आई. वहीं विक्की फॉर्मल जींस शर्ट में देखे गए. विक्की और अंकिता के चेहरे पर शादी की खुशी की चमक साफ झलक रही है. फैंस विक्की और अंकिता की शादी को लेकर खूब एक्साइडेट हैं. इन फोटोज के सामने आने के बाद सभी शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में अंकिता ने शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की थी. इस दौरान अंकिता वाइन कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखी. वहीं अपनी शादी को लेकर कुछ समय पहले अंकिता एक इंटरव्यू में कहा था कि ये दो परिवारों का रिश्ता होता है और वो इसे जरूर करना चाहेगी.
प्रभास की फिल्म Radhe Syam का गाना 'आशिकी आ गई' रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज से पिघला रोम-रोम
अन्य खबरें
प्रभास की फिल्म Radhe Syam का गाना 'आशिकी आ गई' रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज से पिघला रोम-रोम
3 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘RRR’ ट्रेलर, मेकर्स जल्द करेंगे नए डेट का एलान
फिल्म ‘Gadar 2’ की शूटिंग शुरू, सकीना और तारा सिंह के किरदार में दिखे अमीषा-सनी
रणथंभौर में रॉयल वेडिंग के बाद मुबंई में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे विक्की-कैटरीना !