अंकुश राजा के सॉन्ग लईका के कवन जरुरत रहे का सोशल मीडिया पर धमाल

Smart News Team, Last updated: Wed, 23rd Jun 2021, 10:06 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर अंकुश राजा और एक्ट्रेस पल्लवी गिरी का लेटेस्ट गाना 'लईका के कवन जरुरत रहे' वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब के चैनल पर 23 जून को रिलीज कर दिया गया है. अंकुश राजा के इस बवाल गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. साथ ही वायरल भी होने लगा है.
अंकुश राजा का सॉन्ग

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर अंकुश राजा का लेटेस्ट गाना वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब के चैनल पर रिलीज किया गया है. इन दिनों अंकुश राजा का खुमार भोजपुरी इंडस्ट्री पर छाया हुआ है. अंकुश राजा के इस बवाल गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. फैंस को उनका यह नया गाना 'लईका के कवन जरुरत रहे' बहुत पसंद आ रहा है. भोजपुरिया दर्शक अंकुश राजा के गाने का लुफ्त उठाकर सुनते है. अंकुश राजा के गाने को दर्शक इतना पसंद करते है की अंकुश राजा का हर गाना मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर ही लेता है.

भोजपुरी सिनेमा जगत के कलाकार अंकुश राजा के नए गाने में उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी गिरी नजर आ रहीं है. अंकुश राजा का यह लेटेस्ट गाना 'लईका के कवन जरुरत रहे' आज यानी 23 जून को रिलीज किया गया है. जिसे देखने के बाद फैंस पागल हो गए है और जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहें है. फैंस को अंकुश राजा और पल्लवी गिरी के इस गाने को 'लईका के कवन जरुरत रहे' अब तक 90 हजार लोगों से भी ज्यादा लोग अब तक देख चुके है.

अनारा गुप्ता की क्यूट स्माइल के आप भी हो जाएंगे दीवाने, दिलकश फोटो की शेयर

 गाने में लोगों को अंकुश राजा और पल्लवी गिरी की रोमांटिक नोकझोक भी देखने को मिली है. जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहें है. अंकुश राजा के गाने के लिरिक्स को बोस रामपुरी ने लिखा हुआ है और म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया हुआ है. अंकुश राजा के इस गाने 'लईका के कवन जरुरत रहे' को डायरेक्ट रवि पंडित ने किया हुआ है.

अन्य खबरें