भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का 'मुआई दिहला राजा जी' गाना देख कहेंगे- ऊफ्फ ये अदाएं

भोजपुरी क्वीन अंतरा बिस्वास जिसे फैंस मोनालिसा के नाम से जानते हैं, उनकी फिल्म का गाना 'मुआई दिहला राजा जी' यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रखा है। इस गाने में मोनालिसा के साथ पवन सिंह नजर आ रहे हैं। दोनों की रोमांटिक कमेस्ट्री फैंस को और अट्रैक्ट कर रही है। अबतक इस गाने को लाखों लोगों ने यूट्यूब पर देख डाला है और अभी भी ये सिलसिला जारी है। दरअसल मोनालिसा का ग्लैमरस अवतार इसमें नजर आया है।
मोनालिसा ने 'मुआई दिहला राजा जी' गाने में पिंक साड़ी पहनी हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत और आकर्षित लग रही हैं। साथ ही उनकी दिलकश अदाएं इस वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर करता है। ये गाना मोनालिसा के टॉप सॉन्ग्स में शुमार हैं। इस गाने की बात करें तो ये सैया जी दिलवा मांगले फिल्म का है। जिसमें मोनालिसा के अलावा पवन सिंह, आनंद मोहन पांडे, सीमा सिंह नजर आए थे। फिल्म कई साल पुरानी है लेकिन गाने आज भी खूब धड़ल्ले से सुने व देखे जाते हैं।
बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी ने किया ट्विटर पर डेब्यू, शेयर किया ये पोस्ट
'मुआई दिहला राजा जी' गाने की सिंगर की बात करें तो इसे कल्पना ने गाया है। कल्पना की गायिकी भी खूब प्यारी है जो कि बार बार इस गाने को सुनने को मजबूर करती है। वहीं म्यूजिक डायरेक्टर राजेश गुप्ता और बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं।
बता दें मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा के अलावा हिंदी टेलीविजन जगत में भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनका सीरियल नजर टीआरपी के मामले में काफी लोकप्रिय रहा है। जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं वह बिग बॉस जैसे रियालिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
अन्य खबरें
भोजपुरी गाना 'बरस गईल रिमझिम सावन' में देखें एक्ट्रेस गुंजन पंत का दिलकश अंदाज
भोजपुरी सिंगर देवी का गाना ‘कजरा वाली' ने एक बार फिर इंटरनेट पर मचाई खलबली
भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी के ट्रेडिशनल लुक को देख फैंस ने कहा- Pretty Girl