अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम धुन चुराने का आरोप, जमकर हुए ट्रोल
- बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक ने अपने गाने के लिए इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराई है.

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है. दरअस अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाया है. दरअसल अनु मलिक ने अपने एक सॉन्ग में इजराइल के नेशनल एंथम की धुन का इस्तेमाल किया है. बता दें कि टोक्यो ओलोपिंक में इजराइल के जिमानास्ट डोल्गोपयात ने जिम्नास्टिक में गोल्ड मेडल जीता है.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद ऑवर्ड सेरेमनी के दौरान इजराइल का नेशनल एंथम बजा. नेशनल एंथम की धुन अनु मलिक के गाने से मिलती हुई लगी है. बता दें कि इजराइल के नेशनल एंथम की धून अनु मलिक के सॉन्ग दिलजले मेरा मुल्क मेरा देश से मिलती हुई है. नेशनल एंथम सुनने के बाद लोगों ने अनु मलिक पर सॉन्ग के लिए धुन चुराने का आरोप लगया है.
Indians to #AnuMalik after hearing #ISR national anthem
— Ravindra Kumar (@HumRavindra) August 2, 2021
😀 pic.twitter.com/0ZlyHcVnQj
अनु मलिक को सोशल मीडिया पर धून चुराने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा हैं. सोशल मीडिया अनु मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं. बता दें कि अनु मलिक बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर है. बी टाउन में उन्हें 40 साल हो चुके है. इन 40 सालों में उन्होंने कई हिट गाने दिए है.
When Israel copied its National Anthem from Urduwood maestro Anwar (Anu) Malik's national anthem from film Diljale
— Gems of Bollywood (@GemsOfBollywood) August 1, 2021
Diljale was a story of dreaded Kashmiri terrorist named Shyam 🤔pic.twitter.com/J5E5VHHv7y
There are total 193 countries in the world.
— Biduuu! (@Jackiebidu) August 2, 2021
So Anu Malik still has chance to make another 192 songs!#AnuMalik
This legend had a way better instinct for Anu Malik years ago. #AnuMalik pic.twitter.com/n4uq3m3wZG
— Nirmal Rav (@nirmal_rav) August 2, 2021
Israel to #AnuMalik pic.twitter.com/74wQMYxit0
— Prakhar (@prakharshubham) August 2, 2021
अन्य खबरें
हनी सिंह पर पत्नी शालिनी तलवार का आरोप, कई महिलाओं के साथ बनाए शारीरिक संबंध
नीलम गिरी ने साड़ी पहन गिराई बिजलियां, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
गुंजन पंत ने शेयर की कमाल की फोटो, देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
कौन है हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार? सिंगर को सालों तक छिपानी पड़ी थी शादी