अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम धुन चुराने का आरोप, जमकर हुए ट्रोल

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Aug 2021, 9:31 PM IST
  • बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक ने अपने गाने के लिए इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराई है.
अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम धुन चुराने का आरोप, जमकर हुए ट्रोल

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है. दरअस अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाया है. दरअसल अनु मलिक ने अपने एक सॉन्ग में इजराइल के नेशनल एंथम की धुन का इस्तेमाल किया है. बता दें कि टोक्यो ओलोपिंक में इजराइल के जिमानास्ट डोल्गोपयात ने जिम्नास्टिक में गोल्ड मेडल जीता है.

गोल्ड मेडल जीतने के बाद ऑवर्ड सेरेमनी के दौरान इजराइल का नेशनल एंथम बजा. नेशनल एंथम की धुन अनु मलिक के गाने से मिलती हुई लगी है. बता दें कि इजराइल के नेशनल एंथम की धून अनु मलिक के सॉन्ग दिलजले मेरा मुल्क मेरा देश से मिलती हुई है. नेशनल एंथम सुनने के बाद लोगों ने अनु मलिक पर सॉन्ग के लिए धुन चुराने का आरोप लगया है.

अनु मलिक को सोशल मीडिया पर धून चुराने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा हैं. सोशल मीडिया अनु मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं. बता दें कि अनु मलिक बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर है. बी टाउन में उन्हें 40 साल हो चुके है. इन 40 सालों में उन्होंने कई हिट गाने दिए है.

 

कौन है हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार? सिंगर को सालों तक छिपानी पड़ी थी शादी

 

अन्य खबरें