धुन चुराने के आरोप अनु मलिक बोले- डोंट जज ए बुक बाय इट्स कवर
- बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है. दरअस अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक ने इस मामले पर अपनी राय रखी है.

बी टाउन के पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप सोशल मीडिया यूजर ने लगाया है. सोशल मीडिया पर अनु मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं इस मामले पर अनु मलिक ने आजकल से बात की है. आजतक से बात करते हुए अनु मलिक काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा की कुछ दिनों पहले मेरी मां का निधन हुआ है मैं इस समय काफी दर्द में हूं इसलिए मेरा ध्यान किसी और बातों पर नहीं है.
एक बच्चे का मां को खोने का दर्द दुनिया का सबसे बड़ा दर्द है. ऐसे में जब लोग इस तरह की बात करते है तो काफी बुरा लगता है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि (डोंट जज ए बुक बाय इट्स कवर)किसी किताब को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए. इसलिए आप लोग पूरा गाना सुनिए. अनु मलिक आगे कहते मेरी मां का निधन हाल ही में हुआ है ऐसे में मुझे इस तरह की बातों पर टिप्पणी करनी चाहिए अगर मैं इस समय कुछ भी कहता हूं तो वह मेरे खिलाफ ही जाएगी क्योंकि ये समय इन बातों का नहीं है, अगर मेरी मां जिंदा होती तो मैं खुलकर इन बातों का जवाब देता.
As #Israel's national anthem was played at #Olympics, #AnuMalik was trolled for lifting music for the song ‘Mera Mulk Mera Desh’ pic.twitter.com/ksDJUTgFF5
— editorji (@editorji) August 2, 2021
बता दें कि अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक ने अपने एक सॉन्ग में इजराइल के नेशनल एंथम की धुन का इस्तेमाल किया है.इजराइल के नेशनल एंथम की धून अनु मलिक के सॉन्ग दिलजले मेरा मुल्क मेरा देश से मिलती हुई है. नेशनल एंथम सुनने के बाद लोगों ने अनु मलिक पर सॉन्ग के लिए धुन चुराने का आरोप लगया है.
Indians to #AnuMalik after hearing #ISR national anthem
— Ravindra Kumar (@HumRavindra) August 2, 2021
😀 pic.twitter.com/0ZlyHcVnQj
अन्य खबरें
अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम धुन चुराने का आरोप, जमकर हुए ट्रोल
हनी सिंह पर पत्नी शालिनी तलवार का आरोप, कई महिलाओं के साथ बनाए शारीरिक संबंध
नीलम गिरी ने साड़ी पहन गिराई बिजलियां, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल