धुन चुराने के आरोप अनु मलिक बोले- डोंट जज ए बुक बाय इट्स कवर

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Aug 2021, 10:14 PM IST
  • बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है. दरअस अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक ने इस मामले पर अपनी राय रखी है.
धुन चुराने के आरोप अनु मलिक बोले- डोंट जज ए बुक बाय इट्स कवर

बी टाउन के पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप सोशल मीडिया यूजर ने लगाया है. सोशल मीडिया पर अनु मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं इस मामले पर अनु मलिक ने आजकल से बात की है. आजतक से बात करते हुए अनु मलिक काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा की कुछ दिनों पहले मेरी मां का निधन हुआ है मैं इस समय काफी दर्द में हूं इसलिए मेरा ध्यान किसी और बातों पर नहीं है.

एक बच्चे का मां को खोने का दर्द दुनिया का सबसे बड़ा दर्द है. ऐसे में जब लोग इस तरह की बात करते है तो काफी बुरा लगता है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि (डोंट जज ए बुक बाय इट्स कवर)किसी किताब को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए. इसलिए आप लोग पूरा गाना सुनिए. अनु मलिक आगे कहते मेरी मां का निधन हाल ही में हुआ है ऐसे में मुझे इस तरह की बातों पर टिप्पणी करनी चाहिए अगर मैं इस समय कुछ भी कहता हूं तो वह मेरे खिलाफ ही जाएगी क्योंकि ये समय इन बातों का नहीं है, अगर मेरी मां जिंदा होती तो मैं खुलकर इन बातों का जवाब देता.

बता दें कि अनु मलिक पर धुन चुराने का आरोप लगा है. अनु मलिक ने अपने एक सॉन्ग में इजराइल के नेशनल एंथम की धुन का इस्तेमाल किया है.इजराइल के नेशनल एंथम की धून अनु मलिक के सॉन्ग दिलजले मेरा मुल्क मेरा देश से मिलती हुई है. नेशनल एंथम सुनने के बाद लोगों ने अनु मलिक पर सॉन्ग के लिए धुन चुराने का आरोप लगया है.

अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम धुन चुराने का आरोप, जमकर हुए ट्रोल

 

अन्य खबरें