अनुपम खेर का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी जिंदगी बचाना

Smart News Team, Last updated: Thu, 13th May 2021, 3:08 PM IST
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप भारत में बहुत तेजी से फैल रहा है. साथ ही इससे न निपट पाने के लिए सरकार की चारों ओर आलोचना हो रही है. ऐसे में अक्सर सरकार की खुलेआम तारीफ करते नजर आने वाले अनुपम खेर भी खुलकर इस पर बात करते नजर आए.
अनुपम खेर का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी जिंदगी बचाना

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप भारत में बहुत तेजी से फैल रहा है. साथ ही इससे न निपट पाने के लिए सरकार की चारों ओर आलोचना हो रही है. ऐसे में अक्सर सरकार की खुलेआम तारीफ करते नजर आने वाले अनुपम खेर भी खुलकर इस पर बात करते नजर आए. अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें अक्सर सरकार की नीतियों की तारीफ करते सुना जा सकता है.

हाल ही में अनुपम एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अनुपम ने कहा कि कोविड क्राइसेस में सरकार फिसल गई है और सरकार को जिम्मेदार ठहराना आवश्यक है. सरकार को ये समझना होगा कि ये समय इमेज बिल्डिंग का नहीं बल्कि जिंदगी बचाने का है.

अनुपम खेर ने जब पूछा गया कि कोरोना से प्रभावित लोगों को बेड के लिए गिड़गिड़ाते, शवों को नदी में बहते और मरीजों को संघर्ष करते देख वो कैसा महसूस करते हैं? इस सवाल के जवाब में अनुपम खेर ने कहा, मुझे लगता है कि ज्यादातर मामलों में आलोचना जायज थी और सरकार के लिए जरूरी है कि वह ऐसा काम करे जिसके लिए लोगों ने उसे चुना है. मुझे लगता है कि केवल संवेदनहीन व्यक्ति ही ऐसे हालातों से अप्रभावित होगा जो गंगा में बहते शवों को देखकर भी प्रभावित न हो.

बता दें कि कुछ समय पहले अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि आएगा तो मोदी ही. इसके बाद उनको जमकर ट्रोल किया गया था.

अनुपम खेर इन दिनों उन हस्तियों में शामिल हैं जो कोरोना के इस संकट में लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे है. वह "हील इंडिया" पहल के जरिए लोगों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए मदद कर रहे हैं. 

 

अन्य खबरें