अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने उनसे पूछे सेक्स और प्रेग्नेंसी पर सवाल, मिला ये जवाब

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Jun 2021, 9:44 PM IST
आलिया कश्यप ने अनुराग के साथ एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया. वीडियो में अनुराग की बेटी आलिया उनसे कई ऐसे सवाल करती है जिस पर मां-बाप बात करने से कतराते हैं. आलिया को ये सवाल उनके फॉलोवर्स ने भेजे थे.
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने उनसे पूछे सेक्स और प्रेग्नेंसी पर सवाल, मिला ये जवाब

अनुराग कश्यप बॉलीवुड के जानमाने फिल्ममेकर हैं. इसके अलावा अनुराग बेटी आलिया के लिए एक डोटिंग फादर हैं. अनुराग अपनी बेटी आलिया के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. हाल ही में इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब आलिया कश्यप ने अनुराग के साथ एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया. वीडियो में अनुराग की बेटी आलिया उनसे कई ऐसे सवाल करती है जिस पर मां-बाप बात करने से कतराते हैं. आलिया को ये सवाल उनके फॉलोवर्स ने भेजे थे.

वीडियो की शुरूआत में आलिया अनुराग से पूछती हैं कि उनका रिएक्शन क्या होगा अगर उन्हें पता लगेगा कि उऩकी बेटी लेसबियन है. इसके जवाब में अनुराग ने सारे पेरेंट्स के लिए एक मेसेज शेयर किया. अनुराग ने कहा कि ऐसी किसी चीज से मत डरिए जिनके बारे में आप जानते न हो. ऐसी सिचुएशन में परेंट्स कई बार ओवररिएक्ट करते हैं क्योंकि वो डरते हैं. ऐसे में उन्हें ये सोचना चाहिए कि उस उम्र में वो कैसे थे और क्या फील करते अगर उनके माता पिता उन्हें नहीं समझते.

 

आलिया ने पिता अनुराग कश्यप से पूछा कि वह उनके बॉयफ्रेंड शेन के बारे में क्या सोचते हैं. अनुराग ने जवाब में कहा, 'मुझे शेन पसंद है. मुझे तुम्हारे दोस्तों का चुनाव और लड़कों का चुनाव पसंद है. शेन बहुत अच्छे हैं. वह बहुत आध्यात्मिक हैं, बहुत शांत हैं, उनमें ऐसी बहुत सी क्वालिटी हैं जो 40 साल के पुरूषों में भी नहीं होती हैं. अगर हम अलग अलग सिचुएशन की बात करें तो.

 

आलिया ने अपने पिता अनुराग से पूछा कि अगर वह उन्हें यह बताएं कि वह प्रेगनेंट हैं तो उनका क्या जवाब होगा. इस पर अनुराग ने कहा, 'मैं तुमसे पूछूंगा कि क्या तुम श्योर कि तुम यह चाहती हो. तुम जो भी चाहोगी मैं उसी को मानूंगा और तुम्हें यह बात पता है. तुम जो भी फैसला लोगी, मैं उसे स्वीकार कर लूंगा. मैं तुम्हें यह भी बताऊंगा कि तुम्हें इसकी कीमत भी चुकानी होगी मगर जो भी हो मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा.'

 

अन्य खबरें