अनुषा दांडेकर ने करण कुंद्रा से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 2:23 PM IST
  • अनुषा दांडेकर ने करण कुंद्रा अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थे. लेकिन हाल ही में अनुषा डांडेकर ने इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.
अनुषा दांडेकर

फेमस टीवी एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने अपने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. करण कुंद्रा और अनुषा की खबरे एक समय पर सुर्खियों में रही थी. लेकिन किसी ने अपने रिलेशन को लेकर कुछ भी नहीं कहा था, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अपनी इमोशन शेयर करते हुए काफी कुछ लिखा है और उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि दोनों साथ में नहीं है.

उन्होंने कहा कि तो यहां यह सच्चाई है, साल का अंत होने से पहले मैं इसके बारे में बताना चाहती हूं. हां, मैंने ‘लव स्कूल’ शो किया. हां, मैं एक लव प्रोफेसर रही, हां, मैंने जो कुछ भी शेयर किया और कपल्स को राय दी, वह दिल से और पूरी ईमादारी से दी. हां, मैं प्यार शिद्दत से करती हूं, इतनी शिद्दत से कि मैं आखिर तक उसे नहीं छोड़ती जब तक कुछ बचे ही न. कोशिश और लड़ाई करती रहती हूं. हां, मैं भी एक इंसान हूं. हां,मैंने भी खुद को खोया है और खुद की सेल्फ-रिस्पेक्ट खोई है.

'ओठवा के ओठ के मिलाप' गाने में निरहुआ के साथ धमाल मचाती नजर आ रही आम्रपाली दुबे

हां, मेरे साथ धोखा हुआ है और झूठ भी बोला गया है. हां, मैंने माफी का इंतजार किया है जो कि आज तक नहीं आया है. हां, मैंने सीखा है खुद को माफ करना और हां, मैं आगे बढ़ी हूं, बढ़ रहू हूं और बढ़ती रहूंगी, इन सभी चीजों से, और हमेशा पॉजिटिव की ओर देखूंगी.अनुषा आगे लिखती हैं कि आप सभी लोगों ने मुझे खुलेआम प्यार करते देखा है, अब आप मुझे खुद से प्यार करते देखेंगे तब तक, जब तक मुझे किसी और से प्यार नहीं हो जाता.

अन्य खबरें