अनुष्का शर्मा ने किया अपने पापा को बर्थडे विश, नाना की गोद में नजर आईं बेटी वमिका

अनुष्का शर्मा के पापा अजय कुमार शर्मा आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने पापा की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों के जरिए अनुष्का ने पापा को बर्थडे विश किया. इन तस्वीरों में उनके मिलिट्री के दिनों की तस्वीर भी है.
इसके साथ ही अनुष्का ने पापा के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा- “1961 के एडिशन के सबसे अलग इंसान मेरे पापा को 60 साल पूरे हो चुके हैं. बड़े होते वक्त उन्होंने इमानदारी, दया, किसी चीज को स्वीकारने और सही होने की ताकत सिखाई. और मानसिक शांति पर जोर दिया जो कि ईमानदारी और झंझटों से दूर रहने से मिलती है. उन्होंने मुझे कई तरह से प्रेरणा दी, जो उन्हें पता भी नहीं है. इतना सपोर्ट किया जितना मैं कभी नहीं कर पाऊंगी. और ऐसे प्यार किया जैसे सिर्फ वही कर सकते हैं. लव यू पापा. आपको 60वां जन्मदिन मुबारक हो.”
अनुष्का ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में वो अपने पापा की गोद में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक अगली तस्वीर में उनकी बेटी वमिका अपने नाना की गोदी में नजर आ रही है. अनुष्का के पिता आर्मी में रहे हैं. एक तस्वीर में वो आर्मी की यूनिफार्म में भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अनुष्का ने एक फैमिली पिक्चर भी शेयर की है जिसमें विराट कोहली के अलावा उनके भाई करनेष भी नजर आ रहे हैं.
अन्य खबरें
भाई टाइगर श्रॉफ को बहन कृष्णा ने कंधे पर उठाया, मां आयशा का आया ये रिएक्शन
पत्नी मीरा राजपूत की सेल्फी पर शाहिद कपूर ने किया ये शानदार कॉमेंट
निया शर्मा ने फोटोशूट का बीटीएस वीडियो किया शेयर, दिखा बेहद खूबसूरत अंदाज
मिलिंद सोमन को भी हुआ कोरोना, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी