छह महीने की हुई अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी, पहली बार दिखी वामिका की झलक
- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका छह महीने की हो गई है. अनुष्का और विराट ने पार्क में बेटी का हाफ ईयर जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अनुष्का ने कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें पहली बार वामिका की झलक देखने को मिली.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में माता पिता बने हैं. अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका को जन्म दिया था. वामिका अब छह महीने की हो गई है. इस मौके पर अनुष्का और विराट ने बेटी का हाफ ईयर बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसकी फोटो अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में पहली बार वामिका की झलक देखी जा सकती है.
अनुष्का और विराट ने पार्क में केक काट कर वामिका का हाफ ईयर बर्थडे मनाया. अनुष्का ने सोशल मीडिया पर बर्थडे की खूबसूरत फोटो शेयर की है. एक फोटो में विराट बेटी वामिका को गोद में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. एक और फोटो में अनुष्का वामिका को आसमान की ओर दिखा रही है. वहीं उन्होंने एक फैमली फोटो भी शेयर की है, जिसमें सभी के पैर नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है- 'उसकी एक मुस्कान हमारी पूरी दुनिया बदल देती है.' मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उसके प्यार पर खरा उतरेंगे, जिसके साथ आप हमें देख रहे हैं. हम तीनों को छह महीने मुबारक.'
हालांकि शेयर की गई फोटो में पूरी तरह से वामिका का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. लेकिन वामिका की एक झलक देख कर ही फैंस खुश हैं और सभी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वामिका के जन्म के बाद विराट और अनुष्का ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रख रहे हैं. बेटी के जन्म के बाद अनुष्का ने मीडिया से भी आग्रह किया है कि वह उनकी बेटी वामिका की फोटो क्लिक नहीं करें. फिलहाल अनुष्का , विराट और वामिका तीनों इंग्लैंड में हैं.
कामाख्या मंदिर पहुंचने पर ट्रोल हुईं सारा अली खान, यूजर्स ने याद दिलाया धर्म
अन्य खबरें
कामाख्या मंदिर पहुंचने पर ट्रोल हुईं सारा अली खान, यूजर्स ने याद दिलाया धर्म
‘इश्क सूफियाना’ गाने में माधुरी दीक्षित की कातिलाना अदाएं देख बहके फैंस के मन
अंकुश राजा का गाना 'सुतेला भतार खरिहानी में' मचा रहा धमाल, देखें दमदार वीडियो
राकेश मिश्रा के गाने 'फर देहला सदिया' ने बटोरे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज, देखें