खूब वायरल हो रही है अनुष्का शर्मा के बचपन की तस्वीर, शुरुआत से ही पोजर हैं अनुष्का

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Mar 2021, 2:16 PM IST
अनुष्का के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. पिंकविला ने अनुष्का के इंस्टाग्राम से साल 2016 की एक तस्वीर शेयर की है.
खूब वायरल हो रही है अनुष्का शर्मा के बचपन की तस्वीर, शुरुआत से ही पोजर हैं अनुष्का

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफी समय से खबरों में हैं. अनुष्का ने 11 जनवरी, 2021 को बेटी को जन्म दिया. इसी के बाद से लगातार मीडिया में उनकी बेटी वमिका को देखने के लिए होड़ मची रही. हालांकि अनुष्का और विराट ने बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखने का मन बनाया. अनुष्का और विराट ने फोटोग्राफर्स को एक गिफ्ट के साथ मैसेज भेजकर इस बात की अपील की थी कि वह उनकी प्राइवेसी का सम्मान करते हुए उनकी बेटी से दूर रहें. पैपाराजी को भेजे गए मैसेज में लिखा था, ‘हम अपनी बेटी की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और इसके लिए हमें आपका सपोर्ट चाहिए. 

एक तरफ जहां फैंस अनुष्का की बेटी वमिका की एक झलक पाने को बेताब है. वहीं दूसरी तरफ अनुष्का के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. पिंकविला ने अनुष्का के इंस्टाग्राम से साल 2016 की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अनुष्का इतनी क्यूट लग रही हैं कि कोई भी इसे मिस नहीं करना चाहेगा.

इस थ्रोबैक पिक्चर में अनुष्का फैमिली के साथ किसी हिल स्टेशन गई हैं और अपने कजिन्स के साथ पोज करती नजर आ रही हैं. अनुष्का ने रेड और वाइट चेक में फ्रॉक पहना हुआ है और काफी स्टाइल में बैठी हुई हैं. अनुष्का की ये फ्रॉक उनकी मॉम ने बनाई है. तस्वीर में अनुष्का ने बाल खोल रखे हैं और उनके एक्सप्रेशन काफी क्यूट हैं.

तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा - #poser. “शुरुआत से ही पोज करना चालू है. कभी आशा मत खोएं. आउटफिट मेड बॉय मॉम. अनुष्का की क्यूटनेस को देखकर फैंस को अपना दीवाना बना दिया".

हालांकि अनुष्का ने बेटी का नाम बताने के लिए वमिका के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘हम प्यार से साथ रहे, लेकिन छोटी वमिका के आने से हमारी जिंदगी एक अलग लेवल पर आ गई है. आंसू, हंसी, टेंशन से भरे मिक्स इमोशंस हैं. नींद की कमी है, लेकिन दिल भरा है. आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए बहुत शुक्रिया.’

 

अन्य खबरें