टूट गई अर्जुन-मलाइका की जोड़ी‍! ब्रेकअप के बाद जानें कैसा है एक्ट्रेस का हाल

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 12th Jan 2022, 5:30 PM IST
  • मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक बार फिर से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. खबर है कि अर्जुन और मलाइका के बीच ब्रेकअप हो गया है. अर्जुन से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने पूरी तरह से खुद को घर पर कैद कर लिया और करीब हफ्तेभर से वह घर से बाहर नहीं आई.  
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

अर्जुन कपूर और मलाइका अरो़ड़ा बॉलीवुड के खूबसूरत और रोमांटिक कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर एक साथ कई जगह स्पॉट किए जाते हैं. हाल ही में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कपल मालदीव गए हुए थे. जहां से दोनों ने बेहद रोमांटिक और बोल्ड फोटोज शेयर की. इतना ही नहीं कुछ समय पहले फेमस सेलेब्स एस्ट्रोलॉजर जगन्नाथ गुरुजी ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया कि, मलाइका और अर्जुन शादी इस साल बंधन में बंध सकते हैं. लेकिन इस बीच कपल को लेकर जो खबर सामने आ रही है, वो फैंस को दुखी कर देने वाली है.

बॉलीवुड लाइफ के करीबी सूत्र के मुताबिक, अर्जुन और मलाइका ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिये हैं. दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है. सूत्र का कहना है कि- मलाइका करीब छह दिनों से अधिक समय से घर से बाहर नहीं निकली. उन्होंने खुद को पूरी तरह से घर पर ही कैद कर लिया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि अर्जुन संग रिश्ता टूटने के बाद वह फिलहाल दुखी है इसलिए लोगों से दूरी बना ली है.

अंकिता लोखड़े, शाहिर शेख, दृष्टि धामी जैसे इन टीवी सेलेब्स ने बड़ी फिल्मों के ऑफर को कहा NO

अर्जुन और मलाइका के रिश्ते के बीच अनबन का शक यकीन में तब बदल गया जब, लगभग तीन दिन पहले अर्जुन कपूर बहन रिया कपूर के घर डिनर के लिए गए. लेकिन मलाइका के घर नहीं रुके. जबकि मलाइका का घर रिया के घर के बेहद करीब है. अर्जुन जब भी रिया के घर जाते हैं तो मलाइका के घर जरूर जाते हैं. कई मौके पर तो मलाइका भी फैमली डिनर में शामिल होती हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

वहीं पिछले कुछ दिनों से अर्जुन भी मलाइका से मिलने उनके घर नहीं गए. इन सब चीजों से साफ जाहिर होता है कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बता दें कि अर्जुन और मलाइका पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में हैं. कुछ समय पहले ही कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है.

जैकलीन ही नहीं इन बड़े सेलेब्स की बॉडी पर भी नजर आई लव बाइट, तस्वीरें हुई कैद

 

अन्य खबरें