अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' का ट्रेलर रिलीज, देखें
- अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' जिसका दूसरा रिलीज कर दिया गया है. ये ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. यह फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने ही डायरेक्ट की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्रेलर में रोमांच और सस्पेंस दोनों नजर आ रहे हैं.
इस ट्रेलर की शुरुआत परिणीति चोपड़ा से होती है, जो अर्जुन से मदद मांगती है जो एक टैक्सी ड्राइवर लगता है. हालांकि, परिणीति को पुलिस खोज रही है और अर्जुन फरार होने में उसकी मदद करते हैं. यह जोड़ी तब एक बुजुर्ग दंपति के घर पर रहकर सबकी नजरों से गायब हो जाते हैं, लेकिन जब पुलिस को उनके ठिकाने के बारे में पता चलता है तो दोनों के बीच चीजें बदसूरत हो जाती हैं.
तापसी पन्नू की फिल्म लूप लेपटा की रिलीज डेट आउट, इन दिन होगी रिलीज
संदीप और पिंकी फरार एक आगामी ब्लैक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. फिल्म में अर्जुन कपूर और परणीती चोपड़ा मुख्य भूमिका मे हैं, फिल्म 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
संदीप और पिंकी फरार एक आगामी ब्लैक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. फिल्म में अर्जुन कपूर और परणीती चोपड़ा मुख्य भूमिका मे हैं, फिल्म 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
|#+|
अन्य खबरें
'तड़पता छाेड़ दिया' गाने में दिखा तनुश्री का धमाकेदार डांस और खूबसूरत अंदाज
'बड़ा निक कइलू तू प्रितिया लगाके' गाने में पाखी का अंदाज फैंस को कर रहा कायल