मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने शेयर की रोमांटिक फोटो, KISS करती दिखीं एक्ट्रेस
- बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स तक बधाई दे रहे हैं. लेकिन स्पेशल वन अर्जुन कपूर के बर्थडे विश का मलाइका के साथ सभी को बेसब्री से इंतजार था. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए मलाइका को बर्थडे विश किया है.

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर की रिश्ते का बात अब जगजाहिर हो चुकी है. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहले अर्जुन और मलाइका सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने या फोटो वीडियो शेयर करने से बचते थे. लेकिन अब प्यार किया तो डरना क्या वाली बात हो गई है. दोनों सोशल मीडिया पर आए दिन फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं और स्पेशल मौके पर खूबसूरत फोटो शेयर करना नहीं भूलते. आज मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर अर्जुन ने एक प्यारी फोटो शेयर कर उनके जन्मदिन को और खास बना दिया.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें मलाइका उन्हें किस करती नजर आ रही है. अपने लेडी लव को अर्जुन ने बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश करते हुए लिखा- 'आज के दिन और किसी और दिन मैं बस तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता हूं. इस साल आप सबसे ज्यादा मुस्कुराएं.' अर्जुन कपूर के पोस्ट पर मलाइका ने कमेंट करते हुए लिखा है- साफ दिख रहा है कि इस फोटो में मैं तुम्हें स्माइल करवा रही हूं.
Radhe Shyam Teaser: प्रभास के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'राधे श्याम' का टीजर, विक्रमादित्य से हुई मुलाकात
अर्जुन-मलाइका की इस रोमांटिक फोटो को करीना कपूर ने क्लिक किया है. दरअसल करीना ने अर्जुन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- 'मुझे फोटो क्रेडिट चाहिए अर्जुन जी.'फोटो शेयर होने के बाद यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग मलाइका को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं तो कुछ अर्जुन मलाइका की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि मलाइका ने पहले अरबाज खान के साथ शादी की थी. शादी के 20 साल बाद मलाइका ने अरबाज को तलाक दे दिया. अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी रहती है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, महादेव के लुक में दिखे एक्टर
अन्य खबरें
आर्यन खान ड्रग्स केस: शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी NCB के ऑफिस सील बंद लिफाफे के साथ पहुंची
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, महादेव के लुक में दिखे एक्टर