ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अरमान कोहली की जमानत याचिका खारिज
- अरमान कोहली को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था. एक बार फिर से अरमान कोहली की जमानत याचिका को खारिच कर दी गई है.

ड्रग्स के कारण बॉलीवुड इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एक तरफ जहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत टाल दी गई है. तो वहीं खबर आ रही है कि अरमान कोहली की जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स केस के चलते ही अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था. अरमान कोहली के संग दो अन्य आरोपियों की भी ड्रग्स केस में याचिका खारिज की गई है. दरअसल एक्टर अरमान कोहली को कंट्रोल ब्यूरो ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था.
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई स्थित घर में ड्रग्स मिलने के कारण अरमान कोहली को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद अरमान कोहली को मुंबई के एक कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. एनसीबी ने 28 अगस्त को अरमान कोहली के घर पर रेड की थी. जिसके बाद अरमान को पूछताछ के लिए लेकर जाया गया था. वहीं खई मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो अरमान कोहली पूछताछ के दौरान भी नशे की हालत में ही थे.
आर्यन खान का दशहरा, ईद-उल-मिलाद जेल में कटेगा, जमानत पर फैसला 20 अक्टूबर को
नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोफिक सब्सटेंस एक्ट के तहद अरमान कोहली को बुक किया गया है. अरमान कोहली के अलावा ड्रग पेडलिंग के आरोप में वर्ली के हाजी अली इलाके से अजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने अजय को हिस्ट्री शीटर बताया है, उन्हीं से पूछताछ के दौरान अरमान कोहली का नाम निकलकर सामने आया था. उसके बाद अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया.
अन्य खबरें
फरदीन खान 11 साल बाद वापसी को तैयार, रितेश देशमुख के साथ मिलकर करेंगे विस्फोट
जुगल हंसराज का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आई मोहब्बतें की याद
आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे राम गोपाल वर्मा, कह डाली ये बड़ी बात