ड्रग्स केस में गिरफ्तार क्षितिज का NCB पर आरोप, करण जौहर को फंसाने का बना दबाव

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Sep 2020, 1:59 PM IST
  • ड्रग्स केस में जबसे बॉलीवुड का कनेक्शन सामने आया है, NCB तेजी से केस जांच करने में लग गई है. इसी मामले में फिल्म प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया था. अब क्षितिज ने एजेंसी पर बहुत ही संगीन आरोप लगया है. क्षितिज के अनुसार NCB  करण जौहर को फसाने का दवाब बना रही है.
करोण जौहर और क्षितिज प्रसाद फोटो साभा- हिंदुस्तान

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जबसे ड्रग्स का एंगल निकलकर सामने आया है, एनसीबी ने बॉलीवुड की कुंडली खंगाली शुरू कर दी है. इसी मामले में पिछले हफ्ते फिल्म प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने गिरफ्तार किया. अब क्षितिज ने बेहद ही गंभीर आरोप एनसीबी पर लगा दिया है. सतीश मानशिंदे जो क्षितिज प्रसाद के वकील है उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में इस बात का दावा किया है कि प्रोड्यूसर को एनसीबी के अफसरों ने ब्लैकमेल और बहुत परेशान किया है.

दरअसल सतीश मानशिंदे का कहना है कि करण जौहर और उनके टॉप के एक्जीक्यूटिव्स को फंसाने का दबाव पूछताछ के दौरान एनसीबी के द्वारा बनाया गया. कोर्ट को मानशिंदे ने बताया कि क्षितिज से एनसीबी का कहना है अगर वो करण जौहर, राखी, सोमेल मिश्रा, अपूर्वा, नीरज या राहिल इनमें से किसी का नाम लेते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा.

श्रद्धा और सारा का आरोप-ड्रग्स लेते थे सुशांत, अब दोस्त युवराज ने दिया रिएक्शन

सतीश मानशिंदे ने कोर्ट को एक अफसर का नाम भी बताया है, और वो है समीर वानखेड़े.  मानशिंदे के अनुसार वानखेड़े ने समीर से कहा कि अगर वो उनकी बात को नहीं मानेंगे तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा. क्षितिज से वानखेड़े ने कहा कि वो जमीन पर बैठे, साथ ही अपने जूतों वाले पैर को क्षितिज के मुंह के सामने रख दिया, और कहा ये है तुम्हारी असली औकात. वहां मौजदूर दूसरे अफसर वानखेड़े की इस हरकत पर हंस रहे थे.

एनसीबी अभी तक ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है. हालांकि इन सभी एक्ट्रेस ने ड्रग्स कंज्यूम करने से मना कर दिया. लेकिन श्रद्धा कपूर और सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स सेवन करने की बात कही.

दीपिका, श्रद्धा और सारा का फोन NCB ने किया जब्त, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

 

 

अन्य खबरें