अरविंद अकेला कल्लू का जबरदस्त भोजपुरी गाना ‘Sunday के शादी Monday के विदाई’

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Nov 2020, 8:21 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का हर गाना धमाल मचा देता है. कल्लू का एक और धमाकेदार भोजपुरी गाना 'संडे के शादी मंडे के विदाई' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये गाना कल्लू के हिट गानों में से एक है.
कल्लू का भोजपुरी गाना. फोटो साभार-यूट्यूब

अपनी आवाज और अंदाज के लिए मशहूर अरविंद अकेला कल्लू फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. आज कल्लू किसी पहचान के मोहताज नहीं. उन्होंने सैकड़ों गाने गाए हैं और कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया. कल्लू अपनी आवाज को लेकर इतने फेमस हैं कि उनके गाने ना सिर्फ भोजपुरिया क्षेत्र बल्कि पूरे भारत में सुने जाते हैं.

कल्लू का एक और गाना इनदिनों एक बार फिर से खूब पसंद किया जा रहा है, जिसका नाम है 'संडे के शादी मंडे के विदाई'. इस गाने में डीजे टच और दमदार म्यूजिक कॉम्बिनेशन के कारण ये सुनने में काफी अच्छा लग रहा है. गाना इतना शानदार है कि इसे सुनने के बाद आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे.

अक्षरा सिंह को मेकअप करते देख फैंस का हुआ बुरा हाल, कहा- मार ही डालोगी

संडे के शादी मंडे के विदाई गाने को अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है और इसके बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. जबकि इसे संगीत दिया है श्याम सुंदर ने. गाने को कल्लू और एक्ट्रेस अंशिका पांडे पर फिल्माया गया है. गाने को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे यूट्यब पर 19 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यहां देखिए गाने का वीडियो.

रानी चटर्जी को साड़ी में देख फैंस ने कहा- बिलकुल अप्सरा लग रही हो

अन्य खबरें