अरविंद अकेला कल्लू ने न्यू सॉन्ग नईहर के बेड कमजोर का सोशल मीडिया पर धमाल
- भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का 13 जून को "नईहर के बेड कमजोर" यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. जिसे फैंस अपना बहुत प्यार दे रहें है. अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना बहुत ही बोल्ड तरीके से फिल्माया गया है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के गाने को सभी बहुत पसंद करते है. अरविंद कल्लू के गाने "सुतत बिया साथे बंगलिनिया" गाने ने यूट्यूब पर काफी धूम मचाई थी. जिसके बाद अब अरविंद कल्लू का लेटेस्ट गाना "नईहर के बेड कमजोर" 13 जून को रिलीज हुआ है. जिसके तुरंत बाद से ही इस गाने ने इंटरनेट का पारा गरम किया हुआ है. यह गाना बहुत ही बोल्ड तरीके से फिल्माया गया है. गाने में फैंस को जबरदस्त रोमांस भी देखने को मिला है.
सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने और अनुपमा यादव ने "नईहर के बेड कमजोर" गाने को अपनी आवाज दी है. इस गाने को डायरेक्ट किया है पंकज सोनी ने. अरविंद अकेला कल्लू के गाने सुनने के लिए उनके फैंस बेताब रहते है. अरविंद अकेला कल्लू के गाने को अब तक 12 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
पवन सिंह के इस सॉन्ग पर एक्ट्रेस कोमल सिंह ने किया बोल्ड डांस, देखें वीडियो
अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना इंटरनेट पर काफी कमाल दिखा रहा है. अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना बहुत ही बोल्ड और रोमांस से भरा हुआ है. जिसे देखना उनके फैंस बहुत पसंद कर रहें है. जिसकी वजह से यह गाना इंटरनेट पर बार बार अनेक फैंस द्वारा देखा जा रहा है. अरविंद अकेला कल्लू के गाने सुन उनके फैंस मदहोश हो जाते है.
अन्य खबरें
वाइन कलर की साड़ी में डोनल बिष्ट का दिखा सिजलिंग अवतार, देखें फोटो
जबले जागल बानी सॉन्ग पर नीलम गिरी ने अपने किलर अंदाज से फैंस को बनाया दीवाना