सॉन्ग रुइया के गाला जईसन में दिखी अरविंद अकेला- सोनालिका की जबरदस्त केमिस्ट्री
- अरविंद अकेला कल्लू और सोनालिका प्रसाद के सॉन्ग एक वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. भोजपुरी सॉन्ग ‘रुइया के गाला जईसन’ में सोनालिका और कल्लू के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने कलाकार है. वह अपनी एक्टिंग औऱ आाज से लोगों के दिलों में घर बना लेते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगते हैं. वहीं एक्ट्रेस सोनालिका प्रसाद अपनी खूबसूरत और दिलकश अदाओं से पलभर में ही लोगों को दीवाना बना लेती है. लेकिन जब इन दोनों की जोड़ी एक साथ दिखे तो फिर सोने पे सुहाना समझिए.
कल्लू और सोनालिका भोजपुरी फिल्म राजतिलक में एक साथ नजर आए थे. ये फिल्म जबरदस्त सुपरहिट हुई थी. इसी फिल्म का एक गाना ‘रुइया के गाला जईसन’ भी काफी हिट हुआ था. इस गाने में कल्लू और सोनालिका की रोमांटिक केमिस्ट्री ने पर्दे पर आग लगा दी. अब एक बार फिर से ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अबतक इसे 108,623 बार देखा जा चुका है.
रुइया के गाना जइसन गाने को प्रभुल तिवारी ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने इसे संगीत दिया है वहीं इसे आवाज दी है अरविंद अकेला कल्लू और कल्पना ने. गाने को कल्लू और सोनालिका पर फिल्माया गया है. दोनों फिल्म में भी मुख्य भूमिका ने नजर आए थे. यहां देखें रुइया के गाला जईसन सॉन्ग का वीडियो.
अन्य खबरें
गुंजन पंत के ब्लैक & व्हाइट फोटो में छिपे हैं हजारों रंग, सादगी में भी दिखा जलवा
भोजपुरी सॉन्ग 'दीदी के देवर नवछटिया बा' में पूनम दुबे का डांस देख फैंस बोले-WOW
दीपिका - शाहरुख के इस गाने पर अंकिता लोखंडे ने किया खूबसूरत डांस, देखें वीडियो
भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका प्रसाद की अदाएं बना देंगी दीवाना, देखें बोल्ड PHOTOS