Arvind Trivedi Passed Away: नहीं रहे रामायण के रावण , 82 की उम्र में अरविंद त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 6th Oct 2021, 8:04 AM IST
  • रामानंद सागर के टीवी शो रामायण में रावण की भूमिका निभाने वाले एक्टर और पूर्व सासंद अरविंद त्रिवेदी का 5 अक्टूबर की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. अरविंद त्रिवेदी 82 साल के थे और पिछले दो-तीन दिनों से उनकी तबियत बिगड़ी हुई थी. अरविंद त्रिवेदी की मौत की पुष्टि उनके करीबी ने की है.
रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन.

भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो रामानंद सागर के रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है. मंगलवार रात हार्ट अटौक से उनकी मौत हो गई. वो 82 साल के थे. बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार रात उन्हें हार्ट अटैक आया और इसके बाद उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया. 

ईटाइम्स के मुताबिक सबसे पहले अरविंद त्रिवेदी के निधन की जानकारी उनके भतीजे कौशतुभ त्रिवेदी ने दी. कौशतुभ त्रिवेदी ने बताया कि बुधवार को मुंबई के कांदिवली वेस्ट में स्थित दहानुकरवादी शमशान में उनका अंतिम संस्कार होगा.

RSS की तालिबान से तुलना गीतकार जावेद अख्तर को पड़ी भारी, FIR

अरविंद त्रिवेदी की मौत के बाद रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होने लिखा- 'बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मैंने अपने पिता समान, मेरे गाइड और बेहतरीन इंसान को खो दिया.'

अरविंद त्रिवेदी ने भारतीय टेलीविजन में रावण का आईकॉनिक किरदार निभाने के अलाव भी कई टीवी शो और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने तीन दशक से अधिक समय गुजराती फिल्मों को दिया. जानकारी के मुताबिक उन्होंने हिंदी गुजराती सहित लगभग 300 फिल्मों में काम किया.

पर्दे पर पहचान बनाने के साथ ही अरविंद त्रिवेदी ने राजनीति से भी जुड़े.अरविंद त्रिवेदी 1991 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में साबरकथा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में चुने गए और 1996 तक इस पद पर रहे. इसके बाद वह 2002 में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त हुए.

आर्यन खान ही नहीं, पापा शाहरुख का भी विवादों से है नाता, 15 पुराने कंट्रोवर्सीज

अन्य खबरें